Mainpat Mahotsav 2023 – हर साल की तरह इस साल भी मैनपाट महोत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाना है जो कि 14 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक मनाया जाएगा जिसमें कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जाएंगे
छत्तीसगढ़ी लोकगीत गायक से लेकर बॉलीवुड सिंगर सभी मैनपाट आने वाले हैं । अगर बात करें लोकेशन की लोकेशन हर साल की तरह वही लोकेशन है जहां पर मनाया जाता है रोपखरा जलप्रपात ।
इसके साथ ही कई सारी सजावट भी की गई है ताकि आकर्षण का केंद्र बन सके मैनपाट । जिस प्रकार से तातापानी महोत्सव को लोग मकर संक्रांति के समय मनाते हैं ठीक इसी प्रकार से फरवरी के महीने में मैनपाट महोत्सव को मनाया जाता है और यह दो ऐसे महोत्सव है जो कि सरगुजा अंचल में काफी ज्यादा प्रचलित हैं ।
तो अगर आप अभी तक मैनपाट महोत्सव नहीं गए हो तो एक बार जरूर जाओ क्योंकि इस समय आपको मेला देखने को मिलेगा साथ ही कई प्रकार के खाने-पीने के स्टाल गाना संगीत सब कुछ है जो की आप पर अपनी छाप छोड़ देगा।
Mainpat Mahotsav 2023 में आने वाले कलाकार
इस बार Mainpat Mahotsav 2023 में कई बड़े-बड़े कलाकार आ रहे हैं जिसमें की बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिंगर सभी कोई शामिल है ।
मशहूर बॉलीवुड गायक शशि सुमन अपनी सुमधुर गायकी से दर्शकों को करेंगे मंत्रमुग्ध जो कि 14 फरवरी को आ रहे हैं।
पंजाबी गानों की बात और दिलेर मेहंदी का नाम ना आए ऐसा कभी हो सकता है तो जी हां दलेर मेहंदी भी आ रहे हैं जिन के गानों पर आप झूम उठेंगे 16 फरवरी को।
15 फरवरी को आ रहे हैं सुनील पाल जोकि बहुत बड़े कॉमेडियन है और आप इनके जोक में कई बार हंसे भी होगे इसके साथ ही पवन सिंह जो कि एक भोजपुरी सिंगर और एक्टर है यह भी 15 फरवरी को ही आएंगे।
जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार से फेमस सहदेव भी आएंगे 15 फरवरी को जोकि बादशाह के साथ एक एल्बम पर काम कर चुके हैं ।
छत्तीसगढ़ गीतों की बात आए और पद्म श्री अनूप शर्मा जी का नाम ना ऐसा कभी हो सकता है तो जी हां अनुज शर्मा जी आ रहे हैं 14 फरवरी को अपने सुर से लोगों का मन मोहने।
सरगुजा नाचे गाना तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि संजय सुरीला जी द्वारा गाया गया है तो संजय सुरीला जी भी आएंगे 14 फरवरी को
इसके अलावा और भी कई सारे गायक और कलाकार आने वाले हैं Mainpat Mahotsav 2023 में जिसकी जानकारी आपको हम फोटो के माध्यम से इस आर्टिकल में देंगे ताकि आप जान सके कि और कौन-कौन मैनपाट महोत्सव में आ रहा है।
उम्मीद करते हैं आपको फोटो के माध्यम से सारी जानकारी मिल गई होगी Mainpat Mahotsav 2023 के बारे में और अगर आप हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो नहीं करते हैं तो हमें वहां जरूर फॉलो करें क्योंकि हम वहा भी एक्टिव रहते हैं ।