tatapani mahotsav 2023 जिसको 14 से 16 जनवरी को बड़े ही धूम धाम से बलरामपुर में मनाया जा रहा है । इस महोत्सव में देश भर के कई सरे कलाकारों को बुलाया गया है ,सभी कलाकार कोई न कोई अलग छेत्र से संबंधित है।
Tatapani Mahotsav के आयोजक बलरामपुर जिला प्रशासन है और महोत्सव बलरामपुर के तातापानी में आयोजित किया गया है।
यह महोत्सव शाम के समय आरम्भ हो जायेगा करीब 7 बजे के आस पास। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दवारा किया जायेगा।
Tatapani Mahotsav में करीब 7०० करोड़ से अधिक के विकास के बारे में लोकापर्ण किया जायेगा। Tatapani Mahotsav के स्थल निरक्षण का काम कलेक्टर दवारा किया गया है। पार्किंग स्थलों का निरक्षण भी कलेक्टर दवारा किया गया है।
तातापानी महोत्सव तीन दिन का महोत्सव है जिसमे आगे होने वाले सरे विकासो की एक झलक दी जाएगी ,इस महोत्सव में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये गए है। जिसमे पैराग्लाइडिंग के तरह बहोत सारे अलग अलग चीज़े शामिल किये गए है, आप इन् कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते है।
Tatapani mahotsav balrampur में आने वाले कलाकार
Tatapani mahotsav 2023 जो की बलरामपुर में आयोजित किया गया है उसमे हम सब को निम्नलिखित कलाकार हमको देखने को मिलने वाले है, जो की बेहत प्रसीद है ,तो आईये जानते है की वह कौन कोन से कलाकार है –
सान
तातापानी महोत्सव २०२३ जो की बलरामपुर में आयोजित किया गया है इस में हमको सान एक बेहद ही प्रसीद गायक देखने को मिलने वाले है। सान 15 जनवरी को साम के ७ बजे अपनी प्रस्तुति देंगे । वे अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति देने वाले है। बलरामपुर में जोर सोर के साथ सान की पूरी टीम का स्वागत किया जायेगा ।
काजल राघवानी
तातापानी महोत्सव २०२३ जो की बलरामपुर में आयोजित किया गया है इसमें हमसब को भोजपुरी के एक बेहद ही प्रसीद गाइका काजल राघवानी देखने को मिलने वाली है। वो अपनी पूरी टीम के साथ १६ जनवरी साम के सात बजे बलरामपुर पहुंच जाएगी।
सुनील मानिकपुरी
छत्तिश्गढ़ के एक बहुत ही प्रशिद लोकगीत गायक सुनील मानिकपुरी भी ताता पानी महत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। वे 14 जनवरी को शाम के ७ बजे प्रस्तुति देंगे। बलरामपुर में उनका बहोत जोरो से स्वागत है।
मोहन राठौर
भोजपूरी के एक बेहद ही प्रशिद कलाकार मोहन राठौर भी तातापानी महोत्सव २०२३ जो की बलरामपुर में आयोजित किया गया है उसमे अपनी प्रस्तुति देंगे। वे १६ जनवरी को शाम के 7 बजे के करीब अपनी प्रस्तुति देंगे।
तो यह थे कुछ कालकर जिनको बलरामपुर एवं जिला प्रशासन दवारा ताता पानी महोत्सव २०२३ जो की बलरामपुर में आयोजित किया गया है उसमे बुलाया गया है ।
तातापानी महोत्सव २०२३ 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चलेगा। बलरामपुर कलेक्टर श्री विजय दयाराम दवारा वहा की सभी तैयारियां की गई है।
निष्कर्ष
ताता पानी महोत्सव जो की 14 जनवरी को बलरामपुर में मनाया जा रहा है, उसमे कई सरे प्रसीद कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। ताता पानी महोत्सव का सुभारम्भ 14 जनवरी को किया जायेगा।
हमारे मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल दवारा। ताता पानी महोत्सव के द्वारा ७०० करोड़ अधिक के विकास का लोकापर्ण किया जायेगा।
ताता पानी महोत्सव की तैयारियां बलरामपुर के कलेक्टर श्री विजय दयाराम के दवारा किया गया है। इस तीन दिन के महोत्सव में आने वाले जो भी विकास किये जायेगे उसके झलक हमको देखने को मिलने वाली है। ताता पानी महोत्सव में कई सरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजना की गई है। जिसमे हॉट एयर बैलन, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग और कई सारि चीज़ो का आनंद ले सकेगे।