Jhumka jal mahotsav जो की कोरिया जिला में जिला प्रशासन के दवारा आयोजित किया गया है। यह महोत्सव को 17 जनवरी और 18 जनवरी को मनाया जायेगा।
इस महोत्सव में कई प्रकार के मेले, कार्यक्रम और भी कई सारि चीज़ो का आयोजन किया जायेगा। यह महोत्सव कोरिया जिला में दो दिन के लिए आयोजित किया गया है ।
यह महोत्सव कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार के मरकदर्शन में आयोजित किया गया है।
इस महोत्सव में कई सारे लोगो को अपनी कला का प्रदर्शन करने का भी मौका दिया जायेगा। इस महोत्सव में टाग्लिने एवंग मोमेंटो डेसिंगिंग जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इस महोत्सव में एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी है जो 14 जनवरी को शाम के 5 बजे के करीब आयोजित की गई है।
Jhumka jal mahotsav में आयोजित कार्यक्रम
Jhumka jal mahotsav जो की 17 जनवरी को कोरिया जिला में , जिला प्रशासन के दवारा आयोजित किया गया है ,उसमे निम्नलिखित कार्यक्रमों को आयोजित किया गया है, आईये जानते है –
- Jhumka jal mahotsav में लेज़र सो को प्रस्तुत किया जायेगा ,जिसमे रंग बिरंगे लेज़र को फायर किया जायेगा।
- Jhumka jal mahotsav में शाम के समय फायर वर्क का प्रदर्शन भी किया जायेगा , फायर वर्क से पूरा वातावरण चमक उठेगा।
- बड़े ही जोरो से कई प्रकार के खेल एवंग कई सरे कलकारों की प्रस्तुति भी दी जयेगा, जिसमे कई प्रकार के प्रतियोगिताएं भी शामिल है।
- Jhumka jal mahotsav में काइट फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है ,जिसमे आसमान में रंग बिरंगी पतंग भर जाएगी।
तो यह कुछ कार्यक्रम है जो की झुमका लाल महोत्सव में आयोजित किये गए है।
झुमका जल महोत्सव में आयोजत प्रतियोगिताएं
झुमकाजल महोत्सव जो की कोरिया जिले में आयोजित किया गया है , उसमे निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जो की कलाकारों का उतसाह बढ़ता है , तो आईये जानते है –
टैगलाइन एवंग मोमेंटो देसिगिनिंग प्रतियोगिता –
झुमका जल महोत्सव 2023 में टाग्लिने एवंग मोमेंटो देसिगिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई है , जिसकी एंट्री 12 जनवरी 2023 को दुपहर के २ बजे के लग भाग चालू की जाएगी। इस प्रतीयगीता में कलाकारों को मोमेंटो डेसिंग करना होगा।
पेंटिंग प्रतियोगिता –
झुमका जल महोत्सव में पेंटिंग की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इसकी एंट्री 14 जनवरी २०२३ को शाम के 5 बजे के लग भाग चालू की जाएगी ।
इस प्रतियोगिता में कलाकारों को या तो रंगीन या तो ब्लैक एंड वाइट दोनों में से किसी एक विकल्प में पेंटिंग बनानी होगी , पेंटिंग प्रतियोगिता में टॉप तीन कलाकरो को इनाम के हेतु चुना जायेगा।
जो भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने में रूचि रखते है वे इस व्हाट्सप्प नंबर पे सम्पर्क कर सकते है 7725055602, इस महोत्सव में कई सरे युवाओ को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका सोशल मीडिया में दिया जायेगा।
निष्कर्ष
झुमका जल महोत्सव 2023 जो की कोरिया जिला में वाहा के जिला प्रशासन के दवारा आयोजित किया गया है, इसमे कई सारि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है। झुमका जल महोत्सव 17 जनवरी और 18 जनवरी को मनाया जायेगा।
इसमे कई प्रकार के कार्यक्रम योजित किये गए है जो की हस लाज़र सो, फिरवर्क्स और पतंग प्रतियोगिता जो की शाम को एकदम सुहाना बना देगी ।
झुमका जल महोत्सव में कलाकारों के लिए कई सारि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है तकि प्रतियोगी का उत्साह बढे ।
टाग्लिने और मोमेंटो डेसिंगनिंग एवंग पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है और युवाओ के लिए सोशल मीडिया में प्रतियोगिता आयोजित की गई है जो की युवाओ को एक मौका देगी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए।
पेंटिंग प्रतियोगिता में टॉप तीन प्रतियोगी को इनाम के हेतु चुना जायेगा। दोनों ही प्रतियोगिता का एंट्री समय `12 जनवरी एवं 14 जनवरी है।