500 seats Available for HOSTEL WARDEN Chhattisgarh – छात्रावास अधीक्षक छत्तीसगढ़ के 500 पदों पर भर्ती

Spread the love

Hostel Warden Chhattisgarh – छत्तीशगढ़ लोक सेवा आयोग ने HOSTEL WARDEN Chhattisgarh भर्ती के तहत 500 सीट्स आयोजित की है। अगर आप अप्लाई करने के लिए इक्छुक है तो आप CGPSC, की ओफ्फिकल वेबसाइट में जाकर फॉर्म भर सकते है।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अप्लाई करने के लिए अभियार्थी सबसे पहले 12 पास होना चाहिए, फॉर्म भरने की तारिक 20 मई से चालू होगी और अंतिम तिथि 8 जून है। यदि आप ऑनलाइन फॉर्म में कुछ करेक्शन करना चाहते है तो उसकी तारिक 9 और 10 जून को होगी।

रिक्त पदों के लिए कुल 210 सीटे उपलब्ध है, SC के लिए 60, ST के लिए 160 और OBC के लिए 70, ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको किसी भी तरह का प्रमाण पत्र लगाने की आवस्यकता नहीं है।

Table of Contents

500 seats Available for HOSTEL WARDEN Chhattisgarh

HOSTEL WARDEN Chhattisgarh

शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती करने के लिए सब से पहले आप किसी भी बोर्ड चाहे वो CBSE हो या स्टेट आपको उसमे नियन्तं अंको से 12 वि पास होना है। परीक्षा में आपको कंप्यूटर विषय में 50 परसेंट हासिल करना होगा।

अप्लाई करने के लिए आप छत्तीशगढ़ लोक सेवा आयोग की ओफ्फिकल साइट विजिट कर सकते अहा – psc.cg.gov.in

ऐसी और भी जानकारी के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम पेज अपना अम्बीकापुर को फॉलो कर सकते है।