Ganga Aarti Ambikapur – अंबिकापुर में 30 मई दिन मंगलवार को शंकरघाट में हुई गंगा आरती जिसमे अम्बिकापुर और आसपास के लोग शामिल हुए , मोक्ष दायिनी माँ गंगा के अवतरण दिवस में गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।
वाराणसी गंगा आरती समूह द्वारा आरती की गयी जो की मुख्य आकर्षण थी साथ ही शंकरघाट को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया था जैसे दिवाली हो।
पहले भजन संध्या 4 बजे प्रारम्भ हुई फिर इसके बाद शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन एवं दीप दान इसके पश्चात गंगा आरती शंकरघाट के बांक नदी तट पर की गयी और आरती के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा हुआ।
श्री शंकरघाट सेवा समिति द्वारा आयोजन किया और पुरे अम्बिकापुर और आसपास के लोग गंगा आरती देखने हेतु शंकरघाट पर मौजूद हुए, दियो से पूरा घाट जगमगा उठा था और जो लोग बनारस की गंगा आरती कभी नहीं देखे उन्हें यहाँ ये आरती देखने का मौका प्राप्त हो सका।
अम्बिकापुर से जुडी खबरों के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करे।