Hanuman mandir lamgaon ambikapur – अम्बिकापुर के पास गांव में एक ऐसा मंदिर स्तिथ है, जहा हनुमान जी की मूर्ति लम्बाई में अपने आप रोज़ चमत्कारी तरीके से बढ़ रही है | साइंटिस्ट भी इसके देख कर बड़े अचम्बे में पड़ गए है, की आखिर इस चमत्कार के पीछे क्या कारण है, इस मंदिर को लेकर लोकल रहने वाले लोगो की बहोत सी मान्यताये है |
यह मंदिर सरगुजा के लुंड्रा के पास lamgaon में है, यह गांव नेशनल हाईवे के पास है | इस मंदिर के चर्चे दूर दूर तक है और बहोत से लोगो को अपनी आँखों पर विष्वास नहीं होता है, यह हनुमान मंदिर के दर्शन करने लोग दूर दूर से आते है, और बड़ी ही श्रद्धा के साथ पूजा करते है |
Hanuman mandir lamgaon की स्थापना
हनुमान मंदिर के जो अभी के पुजारी है रमाकांत तिवारी जी उनका यह कहना है की, मंदिर के बनने से पहले हनुमान जी की 1 फ़ीट की मूर्ति 80 वर्ष पहले से ही पेड़ के निचे स्तिथ थी, और 80 वर्ष पहले ही इसे खोजा गया था और तभी से उनकी मूर्ति की पूजा चालू हुई थी | समय बिता और वाहा के लोकल रहने वाले लोगो ने चंदा किया एक बेहद विशाल सा मंदिर का निर्माण करवा दिया |
समय के साथ साथ पेड़ तो सुख गया लेकिन हनुमान जी की मूर्ति आज भी खड़ी है, और हर दिन, हर हफ्ते उसकी लम्बाई बढ़ रही है | जब वाहा मंदिर का निर्माण हुआ था तब हनुमान जी की मूर्ति की लम्बाई 1 फ़ीट थी और आज वो 3 फ़ीट से भी अधिक हो गयी है |
साइंस या चमत्कार ?
मूर्ति का बड़ा होने पर साइंस के अपने तर्क हो सकते है, लेकिन जो लोग सनातन धर्म को मानते है वो इसे चमत्कार ही समझते है और उनका मानना यह है की मूर्ति में कोई चमत्कारी ताकत है, या स्वयं हनुमान जी ही इस मूर्ति में समाय है | इस कलयुग के ज़माने में भगवान के होने का यह एक जीता जगता साबुत है |
मंदिर का दर्शन करने भगत बहोत दूर दूर से यहाँ आते है, और देख चौक जाते है | यदि आप भी इस हनुमान मंदिर का दर्शन दिलचस्बी रखते है तो रायगढ़ मार्ग पर AMBIKAPUR नेशनल हाईवे से 17 किलोमीटर दूर आपको मंदिर का पहला दवार दिख जायेगा, फिर जब आप उस दवार में प्रवेश करेंगे तो आपको 2 किलोमीटर दूर मंदिर दिख जायेगा |
Hanuman mandir lamgaon का चमत्कार
यहाँ के रहने वाले लोकल लोगो का यह मानना है की कोई भी इक्छा रखने पर 1 साल के अंदर आपकी ख्वाइश सच हो जाएगी, यहाँ के पुजारी रमाकांत जी का यह कहना है की मंगलवार और शनिवार के दिन यहाँ पर बेहद भीड़ होती है, मगलवार के दिन पूजा करने से आपकी मन्नत का सच होने और भी अधिक हो जाता है |
यहाँ पर कई लोग सिंदूर या तो फल का चढ़ावा चढ़ाते है | यहाँ पर यह भी देखा गया है की इस साल के दौरान लोगो के मन्नते जयादा मांत्रा में पूरी है | यहाँ पिछले 20 सालो से लगातार 24 घंटो तक रामचतित्र मानस का पाठ लगातार चल रहा है, और अखंड ज्योत का भी पाठ पिछले 20 सालो से लगातार चलता आरहा है |