Ambikapur Barwadih Railway line – हाल ही में अम्बिकापुर के रेलवे स्टेशन से लेकर barwadhi के रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन को बिछाने के लिए सर्वे आयोजित किया गया है, जिसमे रास्ते भर की पूरी जानकारी ली जाएगी, यह जो रेलवे लाइन बिछ रही है ये राजपुर से होते हुए जाएगी।
सर्वे का नोटिस SECR साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के तरफ से जारी किया गया है, इस सर्वे से राजपुर को बहोत लाभ है। आखिरकार जाकर राजपुर को अपना खुद का रेलवे स्टेशन प्राप्त हो सकेगा।
अंबिकापुर से लेकर barwadhi जो की चिरमिरी में स्थित है, उसकी दुरी लगभग 182 किलोमीटर के करीब है।
Ambikapur Barwadih Railway line किन किन गावो से गुजरेगी
अंबिकापुर से लेकर चिरमिरी तक के रस्ते में यह रेल पटरी कुल 43 गावो से गुजरेगी, इसे राजपुर के रहने वाले लोकल लोगो को बहोत फ़ायदा होगा, इसमें से लगभग सरे गाओं बलरामपुर के डिस्ट्रिक्ट में पड़ते है |
जिन जिन गावो से यह रेल पटरी पर होगी उसकी लिस्ट निचे दी गई है, उससे देख कर आप एक हिसाब लगा सकते है –
ऐसी और भी जानकारी प्राप्त करने लिए आप हमारे पेज अपना अंबिकापुर को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है