UNDER-19 WORLD CUP – Final में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रिकॉर्ड 254 रन का लक्ष्य रखा था। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी टीम ने फाइनल में कभी इतने रन नहीं बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दबाव में बिखर गई और 79 रन से फाइनल हार गई।
UNDER-19 WORLD CUP – 16वें UNDER-19 WORLD CUP में हारा भारत –
के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इससे पहले दो बार फाइनल में टकराई थी। 2012 में कप्तान उनमुक्त चंद के शतक के बूते भारत ने कंगारुओं को फाइनल में हराया था तो 2018 में कप्तान पृथ्वी शॉ की टीम ने आठ विकेट से ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार फाइनल में ओपनर मनजोत कालरा ने शतक लगाया था। मगर इस बार कप्तान उदय सहारण की टीम करिश्मा नहीं दिखा पाई। 16वीं बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने पांच बार खिताब जीते हैं। वह मौजूदा चैंपियन भी था। अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब होता तो पाकिस्तान के बाद टाइटल डिफेंड करने वाला सिर्फ दूसरा दल हो जाता।
UNDER-19 WORLD CUP – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम –
2024 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें हरजस सिंह ने जहां 64 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं कंगारू टीम के कप्तान ह्यू वेईबगन ने 48 जबकि ओलिवर पाईके ने नाबाद 46 रन बनाए। इसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम फाइनल मुकाबले में 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में गेंद से राज लिम्बानी ने 3 जबकि नमन तिवारी ने 2 विकेट हासिल किए जबकि सौम्य पांडे और मुशीर खान के खाते में 1-1 विकेट आया।