TATAPANI MAHOTSAV 2024 – तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2024 के तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने तातापानी पहुंचकर मेला स्थल व मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
TATAPANI MAHOTSAV 2024 – कलेक्टर ने सुधार हेतु दिए निर्देश –
कलेक्टर रिमिजियस एक्का ने तातापानी में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के समस्त सुधार कार्य एवं समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, अहाता की पोताई, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण फेंसिंग का सुधार तथा सड़क किनारे एवं परिसर में स्थित पौधों की साफ-सफाई, ट्री-गार्ड की मरम्मत व पोताई कार्य, तातापानी में स्थित तालाबों एवं कुण्डों की साफ-सफाई, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
Also read – अम्बिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल में मनाया गया वीर बाल दिवस और पीजी कॉलेज में हुआ व्याख्यान माला।
TATAPANI MAHOTSAV 2024 – कई अधिकारियों की रही उपस्थिति –
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर करूण डहरिया, रामानुजगंज गौतम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर अनिल तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व मेला समिति के सदस्यगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
TATAPANI MAHOTSAV 2024 – इन्हें सौंपा गया दायित्व –
तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2024 के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर करूण डहरिया व रामानुजगंज गौतम सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर एक्का ने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग एवं मेला स्थल पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना।
वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा को बैरिकेटिंग, अलाव, प्रतीक चिन्ह, तातापानी विश्राम गृह में व्ही.आई.पी. व्यवस्था एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए बांस-बल्ली उपलब्ध कराना।
इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर करूण डहरिया व रामानुजगंज गौतम सिंह को सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था। जिनमें कलाकारों के आने-जाने एवं उनके ठहरने की व्यवस्था, विभागीय स्टॉलों का आबंटन।
अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल, डी.एम.सी. रामप्रकाश जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. मनोहर लाल जायसवाल को बैठक व्यवस्था अनुसार व्ही.आई.पी. पास, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण। ऐसे कई कार्य अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा गया है।
TATAPANI MAHOTSAV 2024 – कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु कर सकते हैं आवेदन –
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का आयोजन 14, 15 और 16 जनवरी को प्रस्तावित है। जिले के इस गरिमामयी उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महोत्सव में ऐसे कलाकार, व्यक्ति जो गायन, नृत्य, कविता पाठ्य, हास्य, संगीत वादन व अन्य सार्वजनिक मंच पर दी – जाने वाली, सांस्कृतिक गतिविधियों पर रुचि रखते हों और तातापानी महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं, वे अपने द्वारा देने वाली प्रस्तुति के अंश का वीडियो (5 मिनट अवधि का), आवेदन पत्र के साथ 5 जनवरी तक कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं।
जिला स्तरीय समिति आवेदन पत्रों व वीडियो के अवलोकन के बाद अंतिम रूप से कार्यक्रम का चयन करेगी। कार्यक्रम के चयन पर अंतिम निर्णय जिला स्तरीय समिति का होगा और इस पर कोई दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।