SURGUJA UNIVERSITY – एक बार फिर बढ़ी सरगुजा विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – एक बार फिर बढ़ी सरगुजा विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SURGUJA UNIVERSITY – सत्र 2023-24 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विश्वविद्यालय द्वारा एक बार फिर वृद्धि की गई है। पूर्व में 5 फरवरी था जिसे अब बढ़ाकर 10 फरवरी किया गया है। 22 दिसम्बर से परीक्षा फॉर्म भराना शुरू हुआ है जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा दो-तीन बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में संशोधित कर अधिसूचना जारी की गई है।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

SURGUJA UNIVERSITY – जारी अधुसूचना –
SURGUJA UNIVERSITY

विश्वविद्यालय अधिसूचना क्रमांक 1088/परीक्षा/ई-02/2024 अम्बिकापुर दिनांक 31.01.2024 के अनुक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2024 की विभिन्न स्नातक / स्नातकोत्तर/डिप्लोमा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित/भूतपूर्व/पूरक एवं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथियाँ निम्नानुसार वृद्धि की जाती है।

वर्ष/सत्र 2022-23 की पूरक परीक्षार्थी जिनके परीक्षा परिणाम अभीतक अघोषित हैं- उन्हें परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद 07 दिवस तक परीक्षा फार्म भरने की पात्रता होगी।

Also read – सहारा इंडिया में लोगों के कई सालों से फंसे है लाखों-करोड़ों पैसे ….आजाद सेवा संघ ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

1 बिना विलम्ब शुल्क – दिनांक 06.06.2024 से 10.02.2024 तक

2 महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि – 12.02.2024 से 15.02.2024 तक

  1. समस्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदनपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जावेंगे।
  2. परीक्षा आवेदनपत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट- www.sggcg.in पर लिंक ‘ऑनलाइन फार्म भरने के

लिए यहां क्लिक करें” पर उपलब्ध है।

  1. परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदनपत्र, Declaration Form, परीक्षा शुल्क (चालान की विश्वविद्यालय प्रति एवं महाविद्यालय प्रति सहित) एवं अर्हतादायी परीक्षा के अंकसूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति (स्वहस्ताक्षरित अथवा ऑनलाइन भुगतान की रसीद सहित) के

साथ सम्बन्धित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में ही जमा करें।

  1. परीक्षार्थी संलग्न शुल्क तालिका के अनुसार ही परीक्षा शुल्क जमा करें।
  2. प्राचार्यों द्वारा परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी सत्यापित कर सूची के साथ विश्वविद्यालय को अग्रेषित की जाये।
SURGUJA UNIVERSITY – पढ़ें अधिसूचना –

दिनाँक 05/02/2024 को जारी अधिसूचना को इस लिंक पर क्लिक कर देखें।

परीक्षा फॉर्म की बढ़ी तिथि