SURGUJA UNIVERSITY – बड़ी खबर ….. संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने इन कक्षाओं का जारी किया रिटोटलिंग व पुनर्मूल्यांकन परिणाम …यहां देखें।
सत्र 2023-24 का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के कुछ कक्षाओं का परीक्षा परिणाम अबतक जारी नही किया गया था उनमें कुछ संकाय के अब जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुनर्मुल्यांक परिणाम भी विश्वविद्यालय जारी कर रहा है।
SURGUJA UNIVERSITY – बीए, बीएससी का रीटोटलिंग व पुनर्मूल्यांकन परीणाम किया गया जारी –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम वही कुछ कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी किए जा रहे हैं, इसी क्रम में 7 अक्तूबर को बीएससी पार्ट 2 (रिटोटलिंग), बीएससी मैथ्स पार्ट 1 (पुनर्मूल्यांकन), बीएससी पार्ट 1 बायो (पुनर्मूल्यांकन), बीए पार्ट 1 (रिटोटलिंग), बीए पार्ट 1 (रिटोट्लिंग) ओल्ड कोर्स का परीणाम जारी किया गया। छात्र अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – ऐसे देखें परिणाम –
◆ सरगुजा यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।
◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।
◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।