SURGUJA UNIVERSITY – सरगुजा संभाग के एकमात्र विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा सत्र 2023-24 की परीक्षा की तिथि/समय-सारणी जारी कर दी गई है। परंतु छात्रों को इस बात की चिंता ज्यादा सता रही है कि जो सत्र 2022-23 की पूरक परीक्षा दिए हैं एवं उनका अब तक परिणाम जारी नहीं हुआ है वह कैसे करेंगे।
SURGUJA UNIVERSITY – 5 फरवरी परीक्षा फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि –
विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर माह में पूरक परीक्षा आयोजित किया गया था जिसके बाद अब तक कुछ ही संकाय के परिणाम घोषित हुए हैं वहीं 22 दिसंबर 2023 से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई जिसकी अंतिम तिथि 22 जनवरी से संशोधित कर 5 फरवरी किया गया। लेकिन अब तक पूरक परीक्षा का परिणाम नहीं आया है जिसको लेकर छात्र काफी चिंतित हैं की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात वे सत्र 2023-24 की परीक्षा फॉर्म कैसे भरेंगे।
SURGUJA UNIVERSITY – पूरक परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र भर सकेंगे फॉर्म –
31/01/2024 को जारी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म आवेदन की तिथि में वृद्धि की अधिसूचना क्रमांक 1088/ परीक्षा/ ई-02/ 2024 में उल्लेख किया गया कि –
“वर्ष/सत्र 2022-23 की पूरक परीक्षार्थी जिनके परीक्षा परिणाम अभीतक अघोषित हैं – उन्हें परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद 07 दिवस तक परीक्षा फार्म भरने की पात्रता होगी।”
यानी की परीक्षा तिथि 5 फरवरी के पश्चात जिन संकाय का पूरक परीक्षा परिणाम जारी होगा वे 7 दिवस के अंतराल में सत्र 2023-24 की परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।