SURGUJA UNIVERSITY – सरगुजा विश्वविद्यालय का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि करीब …..दो दिन शेष।
SURGUJA UNIVERSITY – संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा दिसम्बर माह में ही सत्र 2023-24 स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा परीक्षा हेतु फॉर्म भरवाने की अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमे अंतिम आवेदन की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 22 जनवरी तक था। वहीं अब तिथि में कुछ दिन पूर्व वृद्धि करते हुए 5/02/2024 किया गया है।
SURGUJA UNIVERSITY – परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/02/2024 –
परीक्षा फॉर्म वृद्धि की अधिसूचना
SURGUJA UNIVERSITY – विश्वविद्यालय अधिसूचना क्रमांक 1075/परीक्षा/ई-02/2023 अम्बिकापुर दिनांक 23.01.2024 के अनुक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2024 की विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित/भूतपूर्व/पूरक एवं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथियाँ निम्नानुसार वृद्धि की जाती है।
वर्ष/सत्र 2022-23 की पूरक परीक्षार्थी जिनके परीक्षा परिणाम परिणाम अभीतक अघोषित है उन्हें परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद 07 दिवस तक परीक्षा फार्म भरने की पात्रता होगी।
शेष निर्देश पूर्वतः रहेगा।
- समस्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदनपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।
- परीक्षा आवेदनपत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट- www.sggcg.in पर लिंक ‘ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें” पर उपलब्ध है।
- परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदनपत्र, Declaration Form, परीक्षा शुल्क (चालान की विश्वविद्यालय प्रति एवं महाविद्यालय प्रति सहित) एवं अर्हतादायी परीक्षा के अंकसूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति (स्वहस्ताक्षरित अथवा ऑनलाइन भुगतान की रसीद सहित) के
साथ सम्बन्धित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में ही जमा करें। 4. परीक्षार्थी संलग्न शुल्क तालिका के अनुसार ही परीक्षा शुल्क जमा करें।
- प्राचार्यों द्वारा परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी सत्यापित कर सूची के साथ विश्वविद्यालय को अग्रेषित की जाये।