SURGUJA UNIVERSITY – पूरक परीक्षा में अनुतीर्ण हुए छात्रों की समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय पहुंच की छात्रों की सहायता।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – पूरक परीक्षा में अनुतीर्ण हुए छात्रों की समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय पहुंच की छात्रों की सहायता।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SURGUJA UNIVERSITY – संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा सत्र 2022-23 का पूरक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसके पश्चात बहुत से छात्र अनुत्तीर्ण हुए। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलसचिव से एवं वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों से बात कर छात्रों की परेशानी का समाधान किया गया।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

SURGUJA UNIVERSITY – पूरक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट छात्र –
SURGUJA UNIVERSITY

SURGUJA UNIVERSITY – द्वारा अबतक सभी पूरक परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं किया गया है जिससे छात्र काफी परेशान हैं एवं संघ द्वारा विश्वविद्यालय में मांग किया गया कि इसपर छात्र हित में कार्य किया जाए। वहीं कई छात्रों का यह दावा है कि उनके द्वारा उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर लिखने के बावजूद उन्हें कम अंक दिए गए हैं संघ के मांग पर विश्वविद्यालय द्वारा कुछ छात्रों का उत्तर पुस्तिका उन्हें दिखाया गया इसके पश्चात शत प्रतिशत उन्हें सही अंक दिए गए हैं एवं कुछ छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका में गलत उत्तर लिखे गए थे।

Also read – अब इस तारीख तक बढ़ी सरगुजा विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि।

SURGUJA UNIVERSITY – “छात्रों के साथ नही हुआ अन्याय”- विश्वविद्यालय –
SURGUJA UNIVERSITY

जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय ने साफ-साफ कह दिया है कि उन्होंने सही परिणाम घोषित किया है इसमें किसी भी छात्र को गलत अंक नहीं दिए गए जितना उन्होंने लिखा है उन्हें उतना ही दिया गया है और विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि केमिस्ट्री एवं गणित विषय की कॉपियों को दो-दो बार जांच गया है तब जाकर इस पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि “विश्वविद्यालय किसी भी छात्र का दुश्मन नहीं है छात्र जितना सही लिखेगा उसे उतना ही नंबर दिया जाएगा गलत उत्तर लिखने पर नंबर नहीं दिया जाएगा”

SURGUJA UNIVERSITY – तकनीकी दिक्कतों के कारण कई छात्रों का नहीं निकल पा रहा था रिजल्ट –

बहुत से छात्रों के रिजल्ट में तकनीकी दिक्कत हो के कारण रिजल्ट नहीं निकल पा रहा था जिसे विश्वविद्यालय में मांग करके जल सुधरवाया गया। और जितने भी छात्रों के साथ तकनीकी दिक्कतें हो रही हैं उन्हें जल्द से जल्द सुधरने की बात कही और इन सभी समस्याओं को देखते हुए संघ ने विश्वविद्यालय से फॉर्म भरने की तिथि को और बढ़ाने की मांग की जिसको देखते हुए तत्काल रूप से विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 18 फरवरी तक बढ़ा दिया है ताकि सभी छात्र बिना किसी परेशानी के अपना इस सत्र का परीक्षा फॉर्म भर दे।