SGGU EXAM 2023-24 – दिनाँक 19-12-2023 को सरगुजा यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के सम्बंध में अधिसूचना जारी किया गया। जिसमें तारीख की पुष्टि की गई है। रेगुलर/प्राइवेट छात्र फॉर्म भर सकते हैं। सम्भाग के कई हिस्सों में इस विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय संचालित होते हैं जिसके तहत मार्च-अप्रैल में 2023-24 की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
SGGU EXAM 2023-24 – 22 दिसम्बर से ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म –
SGGU EXAM 2023-24 – विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2024 की विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर / डिप्लोमा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित/भूतपूर्व/पूरक एवं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथियाँ निम्नानुसार घोषित की जाती है : –
बिना विलम्ब शुल्क (दिनाँक 22-12-2023 से 22-01-2024) तक
विलम्ब शुल्क रु 100/- के साथ
(दिनाँक 23-01-2024 से 29-01-2024) तक
महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि (दिनाँक 05-02-2024) तक
टीप- पूरक परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि पृथक से दी जायेगी।
SGGU EXAM 2023-24
- समस्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदनपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।
- परीक्षा आवेदनपत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट- www.sggcg.in पर लिंक ‘ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें” पर उपलब्ध है।
- परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदनपत्र, Declaration Form, परीक्षा शुल्क (चालान की विश्वविद्यालय प्रति एवं महाविद्यालय प्रति सहित) एवं अर्हतादायी परीक्षा के अंकसूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति (स्वहस्ताक्षरित अथवा ऑनलाइन भुगतान की रसीद सहित) के साथ सम्बन्धित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में ही जमा करें।
- परीक्षार्थी संलग्न शुल्क तालिका के अनुसार ही परीक्षा शुल्क जमा करें।
- प्राचार्यों द्वारा परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी सत्यापित कर सूची के साथ विश्वविद्यालय को अग्रेषित की जाये।
प्रतिलिपि
- कुलपति के सचिव/कुलसचिव के निज सहायक, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) की ओर 2.
सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित।
अपर संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर।
- विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) की ओर सूबनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित।
- प्राचार्य, विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र की ओर छात्रों को अधिक से अधिक सूचना देने की 5. आवश्यक कार्यवाही हेतु। SGGU EXAM 2023-24
संकायाध्यक्ष, विद्यार्थी कल्याण, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.)।
- वित्त अधिकारी/उप कुलसचिव/सहायक कुलसचिव/विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, वित्त/अकादमिक / गोपनीय/परीक्षा/भण्डार/प्रॉक्टर/सम्पदा अधिकारी/जन सम्पर्क अधिकारी, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.)।
7. व्यवस्थापक, एम.आई.सी.एस. आनलाइन पोर्टल।
- प्रबंधक, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, विश्वविद्यालय शाखा, अम्बिकापुर।