RBI UPDATES 2023 – भारतीय रिज़र्व बैंक ने नियमो में किया बदलाव। पर्सनल लोन लेना, क्रेडिट कार्ड बनवाना अब आसान नही। जाने पूरी खबर….

Spread the love

RBI UPDATES 2023 – RBI के नए नियम लागू होने के बाद अब क्रेडिट कार्ड बनवाना और पर्सनल लोन लेना आसान नहीं होगा। दरअसल समय पर पेमेंट के मामले कम हुए हैं.,ऐसे में आरबीआई इस तरह के लोन को लेकर सख्‍त हो गई है।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब बैंकों से व्यक्तिगत लोन आसानी से नहीं मिलेगा। इसके साथ क्रेडिट कार्ड लेने के लिए भी अब कई शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने नियम बदल दिए हैं। दोनों की वित्तीय प्रबंधन अनसिक्योर्ड होते हैं।

ऐसे में आरबीआई ने अपने कई नियमों में बदलाव कर दिया है। कुछ सालों में पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की मांग में बहुत बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही इसके न चुकाए जाने के मामले में भी काफी बढ़ोतरी हो गई थी। इसके कारण आरबीआई इस तरह के लोन पर सख्त हो गई है।

Follow us on instagram.

RBI UPDATES 2023

RBI UPDATES 2023- में 125 फीसदी रखनी होगी पूंजी

भारतीय रिजर्व बैंक नियमों को सख्‍त करते हुए कहा है कि अब बैंकों और नॉन बैंकिंग कंपनियों को अनसिक्‍योर्ड लोन पोर्टफोलियो के लिए ज्‍यादा पूंजी अलग रखने की आवश्‍यकता होगी। यह पूंजी पहले से 25 फीसदी ज्‍यादा होगी। इससे पहले 100 फीसदी अलग पूंजी रखी जाती थी अब उन्हें 125 फीसदी पूंजी रखनी होगी। बैंक पहले पांच लाख का लोन देते थे तो पांच लाख रुपए अलग से रखने होते थे लेकिन, अब 25 फीसदी ज्यादा यानी 6 लाख 25 हजार रुखने होंगे।

Also read – छठ को लेकर तैयारियां पूरी। आज घाट बंधान, बाजारों में दिख रही छठ की रौनक।

RBI UPDATES 2023 – के अनुसार बैंकों के पास कम बचेंगे पैसे –

आरबीआई के इस नियम से बैंकों के पास लोन के लिए कम पैसे बचेंगे। ऐसे में ग्राहकों को लोन देने में बैंक अब ज्यादा आनाकानी करेंगे। बैंक अब लोन के लिए नए नियम भी जारी कर सकते हैं। आरबीआई के नियम का असर सिक्योर्ड लोन पर नहीं पड़ेगा।

1 thought on “RBI UPDATES 2023 – भारतीय रिज़र्व बैंक ने नियमो में किया बदलाव। पर्सनल लोन लेना, क्रेडिट कार्ड बनवाना अब आसान नही। जाने पूरी खबर….”

Comments are closed.