RAJASTHAN NEW CM 2023 – संगानेर विधान सभा सीट के विधायक ‘भजनलाल शर्मा’ होंगे राजस्थान ने नए मुख्यमंत्री।

Spread the love

राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है. राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है. भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे.

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW US ON INSTAGRAM

कौन हैं भजनलाल शर्मा ?

Also read – समाजशास्त्री जी.एस घुर्ये के जन्मोत्सव पर अम्बिकापुर के राजीव गांधी पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम …..जे.एन.यू की प्रोफ. श्वेता कुमारी रही मुख्य अतीथि।

भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. भजन लाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. सिटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाए गए थे. लंबे समय से बीजेपी और संगठन में काम कर रहे हैं. राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी ब्राह्मण हैं. 56 साल के भजन लाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं.

RAJASTHAN NEW CM 2023 – उपमुख्यमंत्री , विधान सभा स्पीकर का भी ऐलान –

राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे.