ICC WORLD CUP 2023 – विश्व कप मुकाबले में भारत के 410 रन के आतिशी पारी के सामने नीदरलैंड 250 रनों पर हुआ ढेर। भारत 160 रनों से जीता मैच।

Spread the love

Apna ambikapur news …..

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICC WORLD CUP 2023 – के 45वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया। मैच बांगोलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ जिसमें मैच के शुरुआती में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करी। जहां भारत के बल्लेबाजों ने धुंआधार पारी खेलते हुए मेहमान टीम के सामने 4 विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जहां कप्तान रोहित शर्मा 61, शुभमन गिल 51 , और विराट कोहली ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 128 रन और के.एल राहुल ने 102 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। जिसके मदद से भारतीय टीम कुल 410 रन बना सकी। मेहमान टीम को 411 रनों का विशाल स्कोर चेज करने के लिए आमंत्रित किया। जहां नीदरलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक न सके और एक बल्लेबाज ने ही अर्धशतकीय पारी खेली वहीं सारे बल्लेबाज गेंदबाज़ों के सामने जूझते नज़र आए। और पूरी टीम 250 रनों पर 47.5 ओवर में सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका तक नही दिया। गेंदबाज़ों की देखें तो बुमराह 2 , मोहम्मद सिराज 2, कुलदीप व जडेजा 2-2 विकेट वहीं रोहित – कोहली ने 1-1 विकेट लिए।

◆ मैच के दौरान के कुछ पल –

1) ICC WORLD CUP 2023-गिल ने लगाया 95 मीटर लम्बा छक्का –

भारत के ओपनर शुभमन गिल ने पावरप्ले के दौरान 95 मीटर का सिक्स लगाया, जो स्टेडियम के बाहर चले गया। तीसरे ओवर की आखिरी बॉल आर्यन दत्त ने गुड लेंथ फेंकी, इसे गिल ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और बॉल स्टेडियम के बाहर चली गई।

2) ICC WORLD CUP 2023 -तेजा निदमनुरु ने बाउंड्री पर शानदार कैच किया –

    12 वें ओवर में पॉल वान मीकरन बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल ने फाइन लेग बाउंड्री पर छक्का लगाने की कोशिश की। लेकिन फील्डर निदमनुरु ने अपना संतुलन अच्छे से बनाए रखा, उन्होंने न केवल छक्का रोका बल्कि बेहतरीन कैच भी पकड़ा।

    3) ICC WORLD CUP 2023 – राहुल ने सिक्स लगा कर पूरा किया शतक-

    भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 102 रन की शानदार पारी खेली। राहुल ने अपना 7वां वनडे शतक सिक्स लगा कर पूरा किया | इनिंग्स के आखिरी ओवर में बास डे लीडे गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल ने डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक कर सिक्स लगाया और सेंचुरी पूरी की।

    4) ICC WORLD CUP 2023 – कोहली ने लिया विकेट –

    स्टेडियम में ‘कोहली को बॉलिंग दो’ का शोर मचा, इसके बाद उन्हें बॉलिंग मिली चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस ने भारत की फील्डिंग के दौरान “कोहली को बॉलिंग दो” के नारे लगाए। इसके बाद 23वें ओवर में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कोहली को गेंद थमाई। 23वां ओवर फेंकने के बाद 25वें ओवर में फिर कोहली गेंदबाजी करने आए। शानदार फॉर्म में चल रहे नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ी वाइड गेंद का शिकार होकर कोहली का विकेट बने। कोहली की वाइड बॉल को कट करने कि कोशिश करते हुए एडवर्ड्स ने लेग साइड में शॉट खेला जो कि बल्ले से लग कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चला गया।

    5) ICC WORLD CUP 2023 – रोहित, शुर्यकुमार यादव शुभमन गिल ने की बॉलिंग-

    कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बॉलिंग की और पार्ट टाइम गेंदबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाजी का मौका दिया। विराट कोहली के ओवर के बाद गिल और सूर्या ने गेंदबाजी की। सूर्यकुमार ने अपने वनडे करियर में पहली बार गेंदबाजी की, हालांकि वह थोड़े महंगे साबित हुए क्योंकि उन्होंने अपने दो ओवरों में 17 रन दिए, जबकि विराट ने अपने तीन ओवरों में 13 रन दिए और गिल ने अपने 2 ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए। कप्तान रोहित आखिर में 48वें ओवर में रोहित गेंदबाजी करने आए। निदमनुरु ओवर की 5वीं बॉल पर रोहित का शिकार बने।

    पहले सेमीफाइनल में भारत – न्यूजीलैंड का होगा मुकाबला –

    विश्वकप में भारत के लीग मैच सभी खत्म हो चुके हैं वहीं टेबल में भारत टॉप पर बरकरार है और सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भारत न्यूज़ीलैंड से 15 नवम्बर को भिड़ेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

    Also read – दिवाली पर बाजार में पटाखा,रंगोली, फूलों की दुकानों में लग रही लोगों की भीड़। और विधान सभा चुनाव का दिवाली पर कैसा असर। आइये जानते हैं…..