DRONE HANUMAN JI AMBIKAPUR : विजयादशमी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए शहर के कला केंद्र मैदान से मां महामाया मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर पवन पुत्र हनुमान ने हवा में भक्तों को दर्शन दिए। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। देवीगंज रोड होते हुए शोभा यात्रा महामाया मंदिर पहुंचा। हिंदु युवा एकता मंच द्वारा यह शोभायात्रा निकाला गया जिसमें तरह-तरह की झांकियां देखने को मिली। साथ ही उज्जैन से आए बाजे वालों ने शोभायात्रा में चार- चांद लगाए।
इसी दौरान लगभग 10 फीट के हनुमान जी उड़ते हुए नजर आए। AMBIKAPUR शोभायात्रा में यह एक अलग ही आकर्षण का केंद्र रहा। ड्रोन के माध्यम से हनुमान जी को उड़ता देख पूरी भीड़ से हनुमान जी एवं श्री राम जी के नारे लगने लगे। नाचते-गाते बच्चे-बुजुर्ग सभी इसे देख काफी खुश हुए। DRONE HANUMAN JI AMBIKAPUR : शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी देखने को मिली, इसके साथ ही फूलों से सजे रथ पर बच्चों को भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में सजा कर बैठाया गया था। ड्रोन से प्रभु अनुमान को हवा में उड़ते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारे के साथ शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई और लोगों की भीड़ इसमें शामिल होते गई। AMBIKAPUR देवीगंज रोड में पहुंचते ही यह स्थिति यह हो गई की सड़क पूरी तरह बंद हो गया।
Also Read : अम्बिकापुर विधान सभा चुनाव में भाजपा से राजेश अग्रवाल वहीं कांग्रेस से टी.एस.सिंह देव के बीच होगा मुकाबला।
1 thought on “DRONE HANUMAN JI AMBIKAPUR : विजयादशमी पर शहर में निकाले गए शोभायात्रा में उड़ते दिखे “पवन पुत्र हनुमान”।”
Comments are closed.