Darima Airport Trial – अम्बिकापुर से 12 किलोमीटर दूर स्तिथ माँ महामाया एयरपोर्ट में 4 मई गुरुवार की दोपहर में किया गया विमान की टेस्टिंग।
Darima में विमान की टेस्टिंग करने के लिए स्वास्थ मंत्री टी.एस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और प्रभावी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया वहा मौजूद थे।
इतने समय से चलती आ रही फ्लाइट टेस्टिंग की खबरों को आखिर कर लग गया विराम, इस फ्लाइट टेस्टिंग में हवाईजहाज़ रायपुर से अम्बिकापुर की ओर रवाना हुआ और दोपहर के समय पंहुचा।
Darima Airport Trial
Darima Airport Trial – फ्लाइट टेस्टिंग में प्लेन अंबिकापुर में दुपहर के लगभग 3: 25 के आस पास पंहुचा। अम्बिकापुर के कई सरे मंत्री भी उस समय वाहा उपस्थित थे, यह दिन इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा।
फ्लाइट की लैंडिंग के समय अधिकारियो और जनता के चहरे में ख़ुशी के लेहेर आ गयी, दरिमा एयरपोर्ट में हवाई पट्टी की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य भी बड़े समय से चलता आ रहा है।
फ्लाइट सर्विस को जल्द ही पुनस्थार्पित करने का भी काम मिनिस्टरों और अधिकारियो द्वारा करने का आश्वासन भी दिया गया है।
स्वास्थ मंत्री का यह कहना था की इसका घड़ी का इंतज़ार सब को दशकों से था जो की आज हो चूका है, 9 से 12 मई के भीतर डी.जी.सी.ऐ की टीम एयरपोर्ट का निरक्षण करने भी आसक्ति है।
स्वास्थ मंत्री ने ये भी कहा की नाईट लैंडिंग की अभी परमिशन अभी नहीं है, वो 1 माह के भीतर निरक्षण होने के बाद मिल जाएगी।
फ्लाइट टेस्टिंग अनुमित
प्रभावी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का कहना था की छत्तीशगढ़ के CM की यह इक्षा थी की अंबिकापुर में एक हवाई अड्डा हो। उन्होंने सभी को बधाई दी की जल्द ही एयरपोर्ट चालू हो जायेगा और उन्होंने सभी मंत्रीओ और अधिकारियो को भी बधाई दिया।
ऐसी और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम पेज अपना अंबिकापुर को फॉलो कर सकते है।