CHHATTISGARH ELECTION 2023 – पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर बना मतदान सामग्री वितरण स्थल। कलः के मतदान की सारी तैयारियां हुई पूर्ण।

Spread the love

CHHATTISGARH ELECTION 2023 – विधानसभा चुनाव के तहत सरगुजा के लुण्ड्रा, अम्बिकापुर और सीतापुर विधानसभा में कल 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ मतदान दल आज 16 नवंबर को रवाना हुई। लुण्ड्रा के 254, Ambikapur के 282 और सीतापुर के 245 सहित अम्बिकापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के 6 बूथ जो भटगांव विधानसभा में आते हैं सहित कुल 786 मतदान केन्द्रों में आज सुबह से ही मतदान दलों की रवानगी हुई पूर्ण। मतदान सामग्री वितरण स्थल पॉलीटेक्निक कालेज परिसर स्थल में विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदानकर्मियों को व्हीव्ही पैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित मतदान सामग्री झोला का वितरण होगा। पॉलीटेक्निक कालेज मैदान परिसर में ही अधिग्रहित बसों सहित अन्य वाहनों को खड़ा कराया गया है, जहां से 148 रुटों में मतदानकर्मी रवाना हुए। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित छग सशस्त्र बल, जिला बल, होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एनसीसी और स्काउट्स गाईड के कैटेंड्स भी मतदाताओं की सुविधा के लिए सहयोग करेंगे। तीनों विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों की तैयारी में अधिकारी-कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। आज 16 नवंबर को सामग्री के साथ मतदान दल शाम तक मतदान केन्द्रों में पहुंची।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHHATTISGARH ELECTION 2023 – मतदान के लिए कुल 148 बूथ –

सरगुजा के लुण्ड्रा, अम्बिकापुर और सीतापुर विधानसभा के कुल 786 मतदान केन्द्रों में से 148 बूथ ऐसे हैं जहां 1100 से अधिक मतदाता है। इन मतदान केन्द्रों में कतार लगाने सहित मतदाताओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

CHHATTISGARH 2023 – दिव्यांग एवं यूथ मतदान केंद्र –

लुण्ड्रा, अम्बिकापुर और सीतापुर विधानसभा में एक-एक दिव्यांग और यूथ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। दिव्यांग मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी सहित अन्य सभी कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार यूथ मतदान केन्द्र के सभी कर्मचारी युवा होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के दिशा निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों में जरुरी तैयारियां पूरी की गई हैं।

CHHATTISGARH ELECTION 2023 – नेटवर्क बाधा हेतु संवेदनशील केंद्र –

सरगुजा के तीनों विधानसभा में कुल संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 46 हैं जिसमें से दूरस्थ अंचल के 22 मतदान केन्द्र जहां मोबाईल नेटवर्क की परेशानी बनी रहती है, उन केन्द्रों को भी संवेदनशील मतदान केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है। इन मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल की तैनाती होगी।

CHHATTISGARH ELECTION 2023- आदर्श बूथों में साज-सज्जा से विशेष तैयारी –

तीनों विधानसभाओं में आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए जा रहे हैं। मतदान केन्द्र परिसर के प्रवेश मार्ग में कारपेट बिछाने के साथ प्रवेश द्वार भी बनाए जा रहे हैं। परिसर में रंग रोगन करने के साथ फूलों के गुलदस्ता देखे जा रहे हैं। इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं।

CHHATTISGARH ELECTION 2023 – संगवारी मतदान केंद्रों में महिलाकर्मी व गार्ड –

सरगुजा के तीनों संगवारी मतदा विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं जहां पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदान दल और सुरक्षा गार्ड भी महिला होंगे। संगवारी केन्द्रों में प्रवेशद्वार को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था रहेगी। कतार लंबी होने पर प्रतीक्षा के लिए बैठक व्यवस्था भी बनाई जा रही है।

CHHATTISGARH ELECTION 2023 – विधानसभावार बूथ और रुट –

विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में जनपद पंचायत के 128 पंचायत अम्बिकापुर के 37रिमा तहसील के 36 और लखनपुर जनपद पंचायत के 33 मतदान केन्द्र है। इसी प्रकार अम्बिकापुर विधानसभा में अम्बिकापुर जनपद के 154, लखनपुर के 49, उदयपुर के 78 मतदान केन्द्र है। जबकि सीतापुर विधानसभा में जनपद पंचायत सीतापुर के 85, बतौली के 69. मैनपाट के 64 और दरमा के 27 मतदान केन्द्र हैं। इन केन्द्रों के लिए 148 रुट बनाए गए हैं, जिसमें लुण्ड्रा के लिए 48, अम्बिकापुर के लिए 53 और सीतापुर के लिए 46 रुट है।

Also read – 17 नवंबर को होगा मतदान। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से करना होगा पालन।

1 thought on “CHHATTISGARH ELECTION 2023 – पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर बना मतदान सामग्री वितरण स्थल। कलः के मतदान की सारी तैयारियां हुई पूर्ण।”

Comments are closed.