CG ELECTION : मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला हुआ आयोजित।

Spread the love

CG ELECTION : प्रदेश में विधान सभा चुनाव को देखते हुए हालही में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। जिसमे कई तरह के कार्य नियमबद्ध हो चुके हैं। जिसमे निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं।विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला अम्बिकापुर के पटपरिया में हुआ आयोजन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम में मुख्य अधिकारी-

13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार के निर्देशन में सरगुजा जिले के समस्त मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से विधान सभा स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु अम्बिकापुर के पटपरिया स्थित होली क्रॉस सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. राजकमल मिश्रा एवं डॉ. एस.एन पाण्डे के उपस्थिति में प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य –

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मतदाता प्रक्रिया, विधि फॉर्म भरे जाने का, हैंड्स ऑन प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट। 80 प्रतिशत से अधिक आयु के मतदाताओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदान की जाने वाली नवीन सुविधा का विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। पावर पॉइंट प्रोजेक्टेनशन के माध्यम से विद्यालय के स्मार्ट क्लास में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता, विधान सभा स्तरीय स्वीप के प्रभारी अधिकारी रविशंकर पाण्डे, शिक्षा विभाग एवं एलपी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। CG ELECTION को देखते हुए प्रदेश में लागू आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। हालही में अभी शहर के कलेक्टोरेट ऑफिस के कम्पोजिट बिल्डिंग में कक्ष क्रमांक 02 में शिकायत केंद्र भी बनाया गया है। जहां आचार संहिता का उल्लंघन किसी के द्वारा किये जाने पर वहां शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ ही शिकायत करने हेतु नम्बर भी जारी किया गया।
प्रदेश का चुनाव कितना एहम है यह निर्वाचन आयोग द्वारा किये जा रहे नियमानुसार कार्य से स्पष्ट रूप से पता चलता है। जहां कई तरह के ऐसे प्रशिक्षण कार्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है।