BULLDOZER ACTION IN AMBIKAPUR – सत्ता बदलते ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। जेसीबी लगाकर सड़क किनारे लगे ठेले-खोमचों को जब्त किया जा रहा है, ताकि शहर की पार्किंग व्यवस्था न बिगड़े और आने-जाने वालों को परेशानी न हो। तीन दिन से लगातार कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम, राजस्व और पुलिस अमला अतिक्रमण हटाने अभियान चला रहा है। शुक्रवार को भी नगर निगम की उड़न दस्ता टीम ने अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की।
जिला चिकित्सालय के सामने अतिक्रमण कर अवैध संचालित ठेले को हटाने की कार्रवाई की गई है। वहीं आकाशवाणी चौक, रिंग रोड में भी दिनभर कार्रवाई चलती रही। इसके साथ ही नगर निगम की टीम दुकानदारों को बार-बार समझाइश दे रही है कि सड़कों पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी।
BULLDOZER ACTION IN AMBIKAPUR – कलेक्टर ने लिया जायजा –
कलेक्टर कुंदन कुमार ने सुबह शहरी व्यवस्था दुरुस्त करने पैदल दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया और इसके बाद नगर निगम आयुक्त को अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से नगर निगम अमला एक्शन मोड़ में है। बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनती है, जिसकी वजह से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
BULLDOZER ACTION IN AMBIKAPUR – इन जगहों पर हुई कार्रवाई –
शहर के आकाशवाणी चौक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल और दुकानों के आगे अतिक्रमण किया था। इस पर नगर निगम की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए कई अवैध ठेले और गुमटियां को हटाया। वहीं नगर निगम की उड़न दस्ता टीम लगातार शहर का भ्रमण कर अवैध ठेले गुमटियों का संचालन कर रहे लोगों को समझाइश भी दे रही है।
BULLDOZER ACTION IN AMBIKAPUR – ठेले-गुमटियां जब्त –
अंबिकापुर शहर में करीब 700 ठेले और गुमटी वाले हैं, जो सड़क किनारे ठेले में दुकान चलाकर जीवकोपार्जन करते हैं, लेकिन इन लोगों के लिए निगम प्रशासन ने इनके लिए कोई स्थान तय नहीं किया है। इसके कारण इनके द्वारा जहां-तहां ठेला और गुमटी लगाई जा रही है। वहीं, नगर निगम द्वारा आकाशवाणी चौक पर पौनी-पसारी योजना के तहत शेड बनाया गया है, लेकिन वहां ठेले वाले आकर अपना व्यापार नहीं करना चाहते हैं, जबकि यहां कुछ ठेले और गुमटी वालों का व्यवसाय चल सकता है।
BULLDOZER ACTION IN AMBIKAPUR – नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई –
नगर निगम के राजस्व निरीक्षक विजय कुजूर ने बताया कि तीन दिन में करीब 40 ठेलें और गुमटी वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान कुछ का ठेला और गुमटी जब्त की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे मुख्य मागों में ठेला गुमटी न लगाएं, ताकि लोग परेशानी से बच सकें हो।
1 thought on “BULLDOZER ACTION IN AMBIKAPUR – सरकार बदलते ही व्यवस्था सुधारने नगर निगम ने अम्बिकापुर में चलाया बुल्डोज़र ….अवैध ठेले-गुमटियां जब्त।”
Comments are closed.