AMBIKAPUR VIDHAN SABHA ELECTION : संवेदनशील 45 मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ के ऑफ सेक्शन होंगे तैनात। वीडियो कॉम्फ्रेसिंग से की जाएगी मॉनिटरिंग।
AMBIKAPUR VIDHAN SABHA ELECTION में शांतिपूर्ण मतदान कराने सेंट्रल फोर्स के अलावा छत्तीसगढ़ डीएफ के अतिरिक्त बल की मांग गई है। जिले की जरूरत के हिसाब से सेंट्रल फोर्स को 39 कंपनी की मांग की गई है। इसी प्रकार डीएफ के 524 जवान की यहां तैनाती की जाएगी। डीएफ का बल की संख्या सरगुजा जिले में पहले से उपलब्ध बल के अतिरिक्त है। एसपी सुनील शर्मा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर पत्रकारों से शुक्रवार को चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में 786 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 45 संवेदनशील श्रेणी के हैं। ऐसे हर केंद्रों में सीआरपीएफ के आफ सेक्शन बल की तैनाती होगी। इसके अलावा इन केंद्रों में वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा होगी। इसी के जरिए सेंट्रल से लेकर जिला लेवल के अधिकारी संवेदनशील केंद्रों की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहले चरण के मतदान के बाद सेंट्रल फोर्स की कंपनी का सरगुजा जिले में आना शुरू हो जाएगा। एक कंपनी में 120 का बल होता है। ऑफ सेक्शन में आठ का बल होता है।
दो क्यूआरटी टीम की प्रत्येक थाने में होगी पेट्रोलिंग –
AMBIKAPUR – स्पेशल बल के अलावा जिले में पहले से उपलब्ध पुलिस बल की भी अलग-अलग जगह तैनाती की जाएगी। हर थाने में पहले से पेट्रोलिंग पार्टियां हैं। इसके अलावा दो-दो और क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) तैनाती की जाएगी। ये अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी।
डीजे पर रोक –
एसपी ने बताया कि AMBIKAPUR विधानसभा चुनाव के अलावा दशहरा उत्सव भी है। इसे देखते हुए अतिरिक्त तैयारी की गई है। इसमें बजने वाले डीजे की आवाज पर हमारी नजर होगी। 70 डेसीबल से अधिक आवाज वाले डीजे पर कार्रवाई होगी। हमने डीजे संचालकों और आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की है।
प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार कार्यकर्ताओं को ही एंट्री –
AMBIKAPUR कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए गेट नंबर 1 आरक्षित किया है। इसके अलावा प्रत्याशी गेट नंबर 1 से नामांकन दाखिल करने जा सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के पास एक प्रत्याशी के साथ कर समर्थन ही जा सकेंगे। पार्किंग की व्यवस्था कला केंद्र मैदान में की गई है।
11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिला
11:00 से 3:00 तक का नामांकन के लिए समय तय है। त्योहारी सीजन में छुट्टी होने से नामांकन भरने सिर्फ 6 दिन मौका मिलेगा। लुंड्रा सीट के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल को AMBIKAPUR के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम पूजा बंसल को न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष और सीतापुर के लिए एसडीएम रवि राही को न्यायालय अपर कलेक्टर अंबिकापुर कक्ष में अपना फार्म जमा कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करते समय उनके शक्ति प्रदर्शन को रोकने पुलिस ने चार लेयर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।
Also Read – अम्बिकापुर नवरात्रि के ख़ूशबू में डूबा। तरह-तरह के स्थापित किये गए पंडाल।
1 thought on “AMBIKAPUR VIDHAN SABHA ELECTION : संवेदनशील 45 मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ के ऑफ सेक्शन होंगे तैनात।”
Comments are closed.