AMBIKAPUR TO DELHI TRAIN CANCEL NEWS – उत्तर भारत में अगले तीन महीने पढ़ने वाली कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से अप-डाउन सारनाथ अंबिकापुर-निजामुद्दी न एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। इसके बाद शहरवासियों ने रेलवे के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए इसका विरोध किया है।
AMBIKAPUR TO DELHI TRAIN CANCEL NEWS – इन्होंने पुर्नविचार करने का रेलमंत्री से किया निवेदन –
संस्कार श्रीवास्तव, उदय सिंह गहलोत, संतोष पैठणकर, उमाशंकर सोनी, संजय राजपूत, प्रतीक वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा ने इस संबंध में सीधे रेलमंत्री को इस फैसले को लेकर पुनर्विचार करने का निवेदन किया है। इसमें उन्होंने बताया कि नवंबर से फरवरी तक हर साल शीतकाल में कोहरा पड़ना प्राकृतिक व्यवस्था है। हर साल दो महीने के लिए कोहरा पड़ता है तो इतने दिनों तक ट्रेन को बंद रखने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
AMBIKAPUR TO DELHI TRAIN CANCEL NEWS – मध्य प्रदेश-छःग के यात्री अधिक प्रभावित –
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से यात्री इस ट्रेन में दिल्ली तक की यात्रा करते हैं। सुविधाएं बढ़ाने की बजाए समाप्त की जा रही हैं। यह समस्या समझ से परे है। साथ ही आवेदन में रेलवे इंजनों में एंटी फोग डिवाइस लगाने की मांग की है। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की बजाय ट्रेन को कैंसिल कर देने रेल्वे पर भी सवाल खड़ी करता है। संस्कार श्रीवास्तव ने इस संबंध में रेलवे मंत्री और सांसद को ट्वीट करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों से भी जनहित में यह फैसला निरस्त करने मांग की है।
AMBIKAPUR TO DELHI TRAIN CANCEL NEWS – ट्रैन को लेकर पूर्व में भी विरोध –
निजामुद्दीन ट्रेन का संचालन आरंभ होने पर श्रेय लेने की राजनीति भी हुई। इसे विशेष ट्रेन के रूप में महीनों तक चलाया गया। उस दौरान सभी बोगियां एयर कंडीशन थी। किराया भी अत्यधिक था। इसके बाद भी यात्रियों ने इस ट्रेन में सफर कर बता दिया कि इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं में वृद्धि कितना जरूरी है। रेलवे की मंशा के अनुरूप पर्याप्त राजस्व और यात्री मिलने के कारण ही इस ट्रेन से विशेष का तमगा हटा। नियमित नंबर के आधार पर रेलवे ने इसका संचालन शुरू किया। अब यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद जरूरी हो चुकी है। ऐसे में कोहरे के कारण इस ट्रेन का संचालन रद्द करने के निर्णय से यात्री बेहद दुखी भी हैं।
1 thought on “AMBIKAPUR TO DELHI TRAIN CANCEL NEWS – ठंड में पड़ रहे कोहरे के कारण सारनाथ अम्बिकापुर – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस इतने दिनों तक रहेगी रद्द….फैसले पर लोग जता रहे विरोध।”
Comments are closed.