AMBIKAPUR SPORTS : गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल में छ:ग की बास्केटबॉल खिलाड़ी उर्वशी ने जीता कांस्य पदक।
AMBIKAPUR SPORTS : सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी Ambikapur उर्वशी बघेल ने सरगुजा जिला का परचम फिर लहराया है। 37 वीं राष्ट्रीय खेल गोवा में, छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला टीम की राष्ट्रीय खिलाड़ी उर्वशी बघेल ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि उर्वशी बघेल शुरू से ही सरगुजा के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करती थी। उर्वशी ने बड़े प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इससे उर्वशी को बास्केटबॉल खेल से रेलवे में नौकरी मिला है।
उर्वशी ने अबतक जीते इतने पदक –
उर्वशी बघेल ने अब तक अंडर-14 सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप चेन्नई 2015 (स्वर्ण पदक), अंडर-14 सन जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप हैदराबाद 2016 (स्वर्ण पदक), अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप हैदराबाद 2017 (चौथा स्थान), अंडर-17 स्कूल नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप दिल्ली 2018, अंडर-17 खेलो इंडिया खेलो बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2018 पुणे, अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप कोयंबटूर 2018 (चौथा स्थान), बेंगलुरु में अंडर-17 महिला भारतीय कैंप 2019, अंडर-18 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर 2022 (कांस्य पदक), ऑल इंडिया इंटर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप कोलकाता 2022, ऑल इंडिया इंटर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप दिल्ली 2023 व 37वीं राष्ट्रीय खेल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप गोवा 2023 (कांस्य पदक) जीता है। जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों व सभी खेल संघ के सदस्यों ने खुशी जताई है।
सेमीफाइनल में छ:ग की टीम हारी –
AMBIKAPUR SPORTS : उर्वशी ने बताया कि बास्केटबॉल 2015 से लगातार खेल रही है। अभी बिलासपुर में रेलवे में टेक्नीशियन 3 की नौकरी कर रही है। वह अंबिकापुर के गंगापुर की रहने वाली है। उसने बताया कि प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकी और दिल्ली की टीम से हार गए।
1 thought on “AMBIKAPUR SPORTS : गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल में छ:ग की बास्केटबॉल खिलाड़ी उर्वशी ने जीता कांस्य पदक।”
Comments are closed.