AMBIKAPUR SGGU – गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों ने सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कुलसचिव को पुनर्मूल्यांकन परिणाम जल्द जारी करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा है।AMBIKAPUR SGGU – छात्र मोर्चा ने बताया कि अबतक इस सत्र का परीक्षा परिणाम जारी किये 2 से 3 महीने होने के बाद भी रिचेकिंग का रिजल्ट जारी नही किया गया है जिससे छात्र बहुत परेशान हैं। दूसरे विश्वविद्यालय की अब तक सारी परिणाम घोषित हो चुकी हैं परंतु सिर्फ हमारे AMBIKAPUR सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा एक भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसके पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से हमारे द्वारा मांग किया गया परन्तु रिचेकिंग का रिजल्ट अबतक यूनिवर्सिटी जारी नही किया है। छात्र अपने भविष्य को लेकर मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं उसके बाद AMBIKAPUR SGGU – पूरक परीक्षा भी आयोजित होना है ऐसे में आने वाले मुख्य परीक्षा की तैयारी नही हो पायेगा , उसपर पूरी तरह से प्रभाव पड़ेगा और छात्र इसी सत्र के पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी न होने के कारण फंसे हुए हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा नाम मात्र का दिया जा रहा है आश्वासन –
छात्र पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी न होने से अपने भविष्य में होने वाले अगले चरण की सोंच रहे हैं एवं बार-बार विश्वविद्यालय दौड़ रहे हैं। परेशान छात्र दूर-दूर से विश्वविद्यालय आ रहे हैं परन्तु उन्हें नाम मात्र का आश्वासन दिया जा रहा है परन्तु परिणाम जारी नही किया जा रहा है। छात्र केवल इसी बार विश्विद्यालय में नही आये अपितु इसके पूर्व भी आ चुके हैं एवं निराश होकर जाना पड़ता है।
गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन-
गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने मांग की है कि 3 दिवस के भीतर रिचेकिंग का रिजल्ट घोषित होना शुरू नही किया गया तो छात्र मोर्चा द्वारा उग्र परदर्सन किया जायेगा । जिसका जिमेदार विश्वविद्यालय खुद होगा। विषय की गंभीरता को देखते हुए कुलसचिव ने यह आश्वासन दिया है कि एक-दो दिवस के भीतर पुनर्मूल्यांकन के परिणाम आना शुरू हो जाएंगे।
ज्ञापन देते वक्त जिला उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, गगन, रिया तिवारी एवं अन्य छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे।
Also read – केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम – महादेव समेत 22 अवैध सट्टेबाजी एप्लीकेशन और वेबसाइटों को किया बैन।
1 thought on “AMBIKAPUR SGGU – सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी करने में हो रही देरी। गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन। जानें पूरी खबर….”
Comments are closed.