AMBIKAPUR SCHOOL EVENT – यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के मार्गदर्शन में वसुधा महिला मंच अंबिकापुर ने विविध कार्यक्रम आयोजित किया। जरूरतमंद बच्चों की शाला विद्या मंदिर में विश्व बाल दिवस पर बाल दिवस पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए.
AMBIKAPUR SCHOOL EVENT – वसुधा महिला मंच की संयोजिका वन्दना दत्ता ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और उनके सर्वागींण विकास के लिए सक्षम वातावरण बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा संभाग के स्वैच्छिक संगठनों द्वारा बच्चों के हितों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वसुधा महिला मंच ने विद्या मंदिर के बच्चों के साथ बाल सभा, किड्स टेक ओवर, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बाल सभा में बच्चों के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
Also read – सीएम की रेस में ‘रेणुका सिंह’ का नाम सबसे आगे…. मिल सकती है इन्हें छ:ग की कमान – सूत्र।
AMBIKAPUR SCHOOL EVENT – विद्यार्थी बने नेता, शिक्षक, डॉक्टर –
किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में विद्यामंदिर के बच्चों ने शिक्षक, नेता, सैनिक, डॉक्टर की भूमिका कर अनुभव किया। साथ ही समाज में अपनी सेवा कैसे देना चाहिए, ये संदेश सभी बच्चों को दिया। बच्चों ने पेंटिंग, चित्रकला, सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता किया। प्रधानपाठिका साधना कश्यप ने ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने विद्या मंदिर, यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला का आभार जताया।