AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संसदीय सीट के लिए आज शाम से प्रत्याशियों का थमेगा प्रचार-प्रसार का शोरगुल …7 मई को जनता चुनेगी अपना सांसद।
लोकसभा चुनाव का माहौल पूरे देशभर में है। प्रचार-प्रसार, आरोप-प्रत्यारोपों के साथ सियाशी गहमागहमी बनी हुई है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। यानी कि मात्र 2 दिन ही शेष हैं। उससे पूर्व ही 5 मई के शाम से शोरगुल के साथ होने वाला प्रचार-प्रसार थम जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – कांग्रेस-भाजपा के बीच सीधा मुकाबला –
AMBIKAPUR NEWS सरगुजा संसदीय सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही तरफ से युद्ध स्तर पर प्रचार किया गया। शहर से लेकर गांवों तक पहुंचकर अपने-अपने पार्टियों को वोट देने हेतु आग्रह किया गया। भाजपा की ओर से चिंतामणि महाराज वहीं कांग्रेस के तरफ से शशि सिंह अपना दमखम दिखा रहीं हैं। सरगुजा की जनता किस आधार पर अपना मत किसे देगी ये 7 मई को मतदान से वहीं 4 जून को फैसले से साफ हो जाएगा। 7 मई को सरगुजा में मतदान किया जाएगा जिसे लेकर मतदान कर्मियों द्वारा पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – भाजपा का प्रचार करने पीएम मोदी, सिएम साय वहीं कांग्रेस का प्रचार करने सचिन पायलेट व पूर्व सीएम पहुंचे सरगुजा –
लोकसभा चुनाव में अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करने कई दिग्गज नेताओं मंत्रियों का सरगुजा आगमन हुआ। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के प्रचार के लिए बीते दिनों पीएम मोदी, सीएम वोष्णुदेव साय वहीं आज 5 मई को सरगुजा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दौरे पर आने वाले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ता व नेता सरगुजा आए। वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शशि सिंह के प्रचार के लिए छःग प्रभारी सचिन पायलेट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं का साथ मिला।