AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के बेजुबान डॉग शेल्टर में दीपावली के दिन मनाया गया कुकुर तिहार… कुत्तों की पूजा अर्चना कर लिया गया आशीर्वाद।
दीपावली का त्योहार दीपों के लिए प्रसिद्ध है, परंतु बहुत कम लोग जानते हैं कि इसी दिन कुकुर तिहार भी मनाया जाता है। परंपरागत रूप से यह नेपाल में प्रचलित है, लेकिन यह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी देखने को मिला है।
AMBIKAPUR NEWS – कुत्तों की की गई पूजा, लिया गया आशीर्वाद –
अम्बिकापुर के बेजुबान डॉग शेल्टर में दिवाली के दिन कुकुर तिहार मनाया गया। नेपाल में प्रसिद्ध कुकुर तिहार का आयोजन होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ कि कुकुर तिहार मनाया गया। बेजुबान डॉग शेल्टर में 50 से अधिक आवारा कुत्ते हैं, जिनकी देखभाल में शेल्टर की पूरी टीम जुटी रहती है। दिवाली के मौके पर डॉग शेल्टर में कुत्तों के लिए विशेष भोजन बनाकर उनकी पूजा-अर्चना की गई और उनका आशीर्वाद लिया गया।
Also read – गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन द्वारा एसएलआरएम सेंटर में दीदियों/बहनों के साथ मनाई गई “अपनो वाली दीवाली”।