AMBIKAPUR NEWS – विजयदशमी के अवसर पर अंबिकापुर के इस स्थान पर बड़े पैमाने पर रावण दहन और भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन।
शारदीय नवरात्रि 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, मंदिरों में साज-सज्जा के साथ ही पूजा-पाठ भी किया जा रहा है। वहीं विजयदशमी को लेकर भी तैयारियां कुछ दिन पहले से ही प्रारंभ कर दी गईं हैं जहां रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
AMBIKAPUR NEWS – पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य रावण दहन का आयोजन –
विजयदशमी महोत्सव 2024 के अवसर पर रावण दहन एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन 12 अक्टूबर 2024 को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड, अंबिकापुर में किया जाएगा। आयोजन का समय शाम 6:00 बजे रखा गया है। इस महोत्सव का आयोजन सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। विजयदशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष यह आयोजन अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में बड़े पैमाने पर किया जाता है, जहां हजारों लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचते हैं। लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र सरगुजा पुलिस भी सख्त निगरानी रखती है।
Also read – सुरक्षा की दृष्टि से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में लगे 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरे।