AMBIKAPUR NEWS – इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा के 119 तालाब के तट पर होगा ध्वजारोहण … स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रहेगी अहम भूमिका।
स्वतंत्रत भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस अब दूर नही। तिरंगा यात्रा से लेकर ध्वजारोहण तक का कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों जोरों-शोरों से चल रहा है। इसी बीच छःग के सरगुजा में प्रशासन द्वारा 119 तालाब के तट पर ध्वजारोहण करने आदेश जारी कर दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – 119 तालाब किए गए चिन्हांकित –
इस स्वतंत्रता दिवस पर सरगुजा के 119 तालाब के तट को अमृत सरोवर का दर्जा दे ध्वजारोहण किया जाएगा जिसके लिए 119 तालाब चिन्हांकित किए गए हैं। जिला पंचायत के सीईओ ने इस आशय का आदेश सभी जनपदों को जारी कर कहा है कि यह ध्वजारोहण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होगा।
Also read – हिंसा की आग में जला बांग्लादेश …शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद के साथ छोड़ा देश।