AMBIKAPUR MITANIN DIVAS 2023 – शहर में शुक्रवार को मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
AMBIKAPUR MITANIN DIVAS 2023 – शहर में शुक्रवार को मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थानीय मंथन सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा मे हुई। इस दौरान सीएमएचओ डा. गुप्ता ने कहा कि मितानिन कार्यक्रम 22 वर्ष पूर्व जब प्रारंभ हुआ था, तो शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर बहुत ज्यादा थी। लोगों के अंदर संस्थागत प्रसव व टीकाकरण के लिए जागरूकता की कमी थी।
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया पूरक परीक्षा का समय सारिणी…. जानें विषयवार परीक्षा की तिथि।
मितानिन कार्यक्रम का प्रथम कार्य मातृत्व और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना था। इनके अथक प्रयास से अब 99 फीसदी प्रसव संस्थागत होता है जिससे शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी पाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि मितानिन कार्यक्रम अब सिर्फ मातृत्व शिशु कार्यक्रम तक सीमित नहीं है अब संचारी व गैर संचारी रोगों के रोकथाम में भी इनका बहुत बड़ा योगदान है।
AMBIKAPUR MITANIN DIVAS 2023 में 10 मितानिनों का सम्मान –
कार्यक्रम में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए 10 मितानिनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मितानिन समन्वयक रूबी, शशि राजवाड़े, गीता रजक के साथ क्षेत्र के समस्त मितानिन उपस्थित रही।
1 thought on “AMBIKAPUR MITANIN DIVAS 2023 – शहर में शुक्रवार को मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।”
Comments are closed.