AMBIKAPUR MATGADNA 2023 – विधान सभा चुनाव के पश्चात शुरू हुई मतगणना की तैयारी। सरगुजा सम्भाग में 141 अफसर को दिया गया प्रशिक्षण।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 – चुनाव के बाद मतों की गिनती का प्रशिक्षण के माध्यम से गिनती की प्रक्रिया शुरू। सरगुजा के अंबिकापुर हाई प्रोफाइल सीट पर मतदान करने वालों में गांव के लोग सबसे आगे रहे। अंबिकापुर ग्रामीण क्षेत्र में 88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, जबकि शहरी इलाके में महज 64 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इस तरह ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी वोटरों की अपेक्षा 24 प्रतिशत अधिक मतदान किया है।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 से पहले अंतिम चरण का हुआ था चुनाव –
छ:ग विधान सभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के पश्चात अब मतों की गिनती शुरू होने जा रही है। जिसका परिणाम 3 दिसम्बर को घोषित होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां अब परिणाम के इंतजारमें है।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 में लोगों का मत –
कुछ विश्लेषण से सामने आया है कि अंबिकापुर विधानसभा सीट में कुल 2.56 लाख वोटरों में से महज 1.93 लाख वोटरों ने मतदान किया। इस तरह करीब 62 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोट नहीं किया। इसमें अकेले 40 हजार वोटर शहर वाले हैं। वहीं 22 हजार ग्रामीण व लखनपुर और उदयपुर के वोटर हैं। वहीं दूसरी तरफ अंबिकापुर ग्रामीण में जितने मत पड़े, उनमें पुरुषों की अपेक्षा पांच प्रतिशत महिलाओं ने अधिक वोटिंग की, लेकिन शहर में वोट डालने वाले महिलाओं और पुरुषों की संख्या समान ही रही। वहीं, उदयपुर में दस हजार व लखनपुर में आठ हजार वोटरों ने मतदान नहीं किया है। हालांकि इस बार अंबिकापुर विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस दोनों जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन कुल मिलाकर राजनीतिक हल्के में जो चर्चा है, उसके मुताबिक भाजपा व कांग्रेस में कड़ी टक्कर की बात सामने आ रही है। इधर मत की गिनती करने के लिए जिले के अधिकारियों ने प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। जल्द ही मत की गिनती शुरू की जाएगी।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 में सम्भाग भर में 141 अफसर की होगी ड्यूटी –
17 नवंबर को संभाग में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को मतगणना करनी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना कार्य के लिए पांच जिलों सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की कुल 11 विधानसभा की मतगणना के लिए जिले से आए लगभग 141 अधिकारियों को मंगलवार को जरूरी प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में दिया गया।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 के प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी –
इस दौरान प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर व उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ यूएस अग्रवाल, सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रणव सिंह, डिप्टी कलेक्टर अर्चना पाण्डेय और राज्य व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के चुनाव में मतगणना करने के गुण सिखाए। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए।
Also read – सत्र 2024-25 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में 6वीं से 9वीं तक प्रवेश प्रारम्भ…. यहां से भरें फॉर्म।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा –
जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा कुंदन ने इस दौरान कहा कि राज्य निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर मतगणना कार्य के लिए प्रशिक्षण देने यहां उपस्थित हैं। यहां दिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को अपने अधीनस्थों को दें। उन्होंने कहा कि मतगणना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए कुशल कर्मियों का ही चयन करना जरूरी है।
AMBIKAPUR MATGADNA 2023 होगा महत्वपूर्ण, शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करने पर शुभकामनाएं – सरगुजा संभागायुक्त –
सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों को संभाग में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व संबंधित अधिकारियों ने बेहतर तरीके ने निर्वाचन संपन्न कराया है।
1 thought on “AMBIKAPUR MATGADNA 2023 – विधान सभा चुनाव के पश्चात शुरू हुई मतगणना की तैयारी। सरगुजा सम्भाग में 141 अफसर को दिया गया प्रशिक्षण।”
Comments are closed.