AMBIKAPUR KR TECHNICAL COLLEGE – नेहरू युवा केंद्र सरगुजा और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने के आर टेक्निकल कॉलेज Ambikapur में गुरुवार को एकदिवसीय शाला त्यागी युवा कार्यक्रम का आयोजन किया। बता दें कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी एड्स के रोकथाम व जागरूकता के लिए रंगोली, चित्र लेखन का आयोजन किया गया।
Ambikapur कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित के आर टेक्निकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर आसामुनी दास, असिस्टेंट प्रोफेसर रेणु सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर विनितेश गुप्ता के मार्गदर्शन के रूप में युवाओं को शाला त्यागी युवा कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में एचआईवी एड्स के रोकथाम व जागरूकता रक्तदान, एचआईवी एड्स के प्रति भेदभाव व एड्स हेल्पलाइन हेतु टोल फ्री नंबर 1097 पर रंगोली व चित्र लेखन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के अध्यापकों ने युवा व युवतियों को कार्यक्रम के विषय से अवगत कराया। इसके बाद नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया। इस विषय में कुछ प्रतिभागियों ने चित्र लेखन में भाग लिया, कुछ प्रतिभागियों ने रंगोली में भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Also read – छ:ग स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम।
1 thought on “AMBIKAPUR KR TECHNICAL COLLEGE – शहर के के.आर टेक्निकल कॉलेज में एड्स के रोकथाम हेतु रंगोली बनाकर छात्रों ने किया जागरूक।”
Comments are closed.