AMBIKAPUR H9H2 ALERT – चीन में बच्चों में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच१एच 2 के मामलो को- लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अलर्ट जारी किए जाने से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के साथ ही जिले में भी एहतियात के तौर पर जरूरी तैयारियां शुरू हो गई है।
मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा ऑक्सिजन युक्त 14 बेड का वार्ड तैयार करने के साथ ही बच्चों में लक्षण पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चीन के समान लक्षण वाले भारत में एक भी निमोनिया के केस नहीं मिले है, मगर कोरोना के समान संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
AMBIKAPUR H9H2 ALERT – मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या के द्वारा 14 बेड के बनाए गए विशेष वार्ड का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। बताया गया कि एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2 संक्रमण के लक्षण कोरोना वायरस से काफी समानता रखते है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से जारी दिशा- निर्देशों का भी पालन किया जाना चाहिए।
AMBIKAPUR H9H2 ALERT – केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय का आदेश –
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बच्चों में श्वांस की बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने का निर्देश देते हुए अस्पतालों में ऑक्सिजन और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करे कहा गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में कहीं भी एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच 2 बीमारी के मामलों की पुष्टि नहीं हुई है।
Also read – भारतीय क्रिकेट टीम के राहुल द्रविड़ ही रहेंगे कोच…BCCI ने लिया फैसला।
AMBIKAPUR H9H2 ALERT – मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि –
केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस संबंध में सर्तकता को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारत में अभी तक इस तरह के एक भी केस नहीं मिले है। एहतियात के तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्रों में भी तैयारी की जाएगी। बच्चों में निमोनिया के विशेष लक्षण दिखने पर वायरोलॉजी लैब में सैंपल जांच होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में निमोनिया की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। निगरानी और एहतियात जरूरी है।
1 thought on “AMBIKAPUR H9H2 ALERT – चीन का H9H2 भारत के लिए खतरा…. शहर का चिकित्सालय अलर्ट मोड मे। तैयार किये गए 14 बेड का ऑक्सीजन वार्ड।”
Comments are closed.