AMBIKAPUR ELECTION 2023 : कैम्पस एम्बेसडर मतदान में निभाएंगे महत्वपूर्ण किरदार। ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

Spread the love

AMBIKAPUR ELECTION 2023 : कैम्पस एम्बेसडर मतदान में निभाएंगे महत्वपूर्ण किरदार। ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR ELECTION 2023 : स्वीप कार्यक्रम के तहत उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के कैम्पस एम्बेसडर व नोडल प्राध्यापक (स्वीप) का जिला स्तरीय ऑनलाईन प्रशक्षिण गुगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुआ।Ambikapur इस अवसर पर उप जिला नर्वािचन अधिकारी सुनील नायक ने कहा कि आप सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी लोगों को स्वीप गतिविधियों से जोड़ सकते हैं, सभी को एक भी मतदाता न छूटे इस उद्देश्य को लेकर कार्य करना है। जिला पंचायत के सीईओ व स्वीप के नोडल अधिकारी नूतन कंवर ने महावद्यिालय कैम्पस में अध्ययनरत् छात्र, छात्राओं को व युवा मतदाता जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उनको अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। AMBIKAPUR ELECTION 2023 : सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) गिरीश गुप्ता ने प्रशक्षिण में मतदाता जागरूकता के लिए प्रशक्षिण में कैम्पस एम्बेसडर के कार्यों व दायत्विों पर प्रकाश डाला। AMBIKAPUR स्तरीय • मास्टर ट्रेनर प्राध्यापक डॉ. राजकमल मश्रिा व संजीव कुमार लकड़ा के द्वारा प्रशक्षिण में सुगम मतदान प्रारूप · 6, 7 व 8 को ऑनलाईन, ऑफलाईन भरने की विधि के साथ-साथ वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप तथा वरष्ठि व दव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनएसएस, स्काउट गाईड के स्वयंसेवकों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्रदान की।

Also read : भारत की संस्कृति पर गर्व करना सीखा रहा है ‘मेरा माटी मेरा देश अभियान’।

1 thought on “AMBIKAPUR ELECTION 2023 : कैम्पस एम्बेसडर मतदान में निभाएंगे महत्वपूर्ण किरदार। ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।”

Comments are closed.