AMBIKAPUR ELECTION – अम्बिकापुर विधान सभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में। मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ और सशस्त्र सेना बल की होगी तैनाती।
AMBIKAPUR ELECTION : सरगुजा जिले में 45 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं। चुनाव में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और सशस्त्र सेना बल की कुल 16 कंपनियां तैनात रहेंगी।Ambikapur जिले में निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिन्हांकित अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है। बता दें निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त विशेष प्रेक्षकों ने बुधवार को Ambikapur कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदान प्रतिशत में वृद्धि और निर्वाचन अवधि में कानून व सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी ली। आयोग ने छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक आईएएस धर्मेन्द्र एस गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक आईआरएस राजेश टूटेजा है। इनके साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में जिले में निर्वाचन अवधि में जिले में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस प्रेक्षक शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के सुदृढ़ कानून व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। मतदाताओं को प्रलोभनों दिए जाने के मामलों पर भी विशेष नजर रखें।
वाहनों की पूर्णतः जांच –
AMBIKAPUR ELECTION : विशेष सामान्य प्रेक्षक गंगवार ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिप्रिय निर्वाचन के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को दिए जाने वाले प्रलोभनों पर सख्त नजर रखें। इसके लिए जिले में फ्लाइंग स्कवाड और की गई है, वे सतर्क रहें। बदलते समय के साथ इन प्रलोभनों को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे है। वाहनों की सघन जांच की जाए। संदिग्ध लगने पर बिना किसी हिचकिचाहट के जांच करें।
यूपीआई पेमेंट्स पर खास नज़र –
विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने कहा कि राशि के वितरण में यूपीआई पेमेंट्स पर खास नजर रखें। AMBIKAPUR ELECTION : प्रलोभन के पैटर्न को समझें जिससे कार्रवाई करने में मदद होगी। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में सामग्री की खरीदी या भंडारण, अवैध शराब, नशीले पदार्थों का परिवहन, बैंकों से विशेष संख्या में राशि का ट्रांजेक्शन, इन सभी बिंदुओं पर आबकारी, पुलिस व लीड बैंक को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Also read – जानिए शहर में किन-किन जगहों पर चल रहा है बेहतरीन ऑफर।
1 thought on “AMBIKAPUR ELECTION – अम्बिकापुर विधान सभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में। मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ और सशस्त्र सेना बल की होगी तैनाती।”
Comments are closed.