AMBIKAPUR DURGA VISARJAN YATRA : अनोखी सोच संस्था द्वारा बुधवार को शारदीय नवरात्र पर स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया। शोभायात्रा में अद्भुत, अलौकिक सौंदर्य से सजी हुई भव्य मूर्तियां देखने को मिली। नंदिनी की विशाल प्रतिमा के साथ भगवान शंकर, माँ काली माँ दुर्गे एवं भूत का रूप धारण किये लोगों ने विसर्जन यात्रा में चार-चांद लगा दिये। सभी मोहल्लेवासियों ने आकर्षक परिधान पहनकर, माता की चुनरी ओढ़कर गीत- संगीत पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया।AMBIKAPUR DURGA VISARJAN YATRA : महिलाओं ने भी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मातारानी के गीत पर भाव-आधारित नृत्य करके यात्रा की शोभा बढ़ाई। विसर्जन यात्रा बाबा वश्विनाथ एवं हनुमान मंदिर से शुरू होकर अग्रसेन चौक, AMBIKAPUR महामाया चौक, संगम चौक होते हुए पुनः मंदिर के पास आई और सभी लोगों ने सामूहिक नृत्य करके यहाँ से सांड़बार (बिलासपुर रोड) स्थित तालाब हेतु विसर्जन के लिये रवाना किया। AMBIKAPUR आज के विसर्जन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी, भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ल, संतोष साहू, भोला रक्सेल, अजय साहू, नीलेश साहू, खुशबू केरकेट्टा, बीगन साहू, वीरेन्द्र साहू, दीपक सराठे, रूपेश बेहरा, आकाश साहू, अंकुश साहू, बाबा सिंह, चंदन चौरसिया, मोनू साहू, चुनमुन, प्रदीप साहू, मुकेश मुंडा, रंजीत गुप्ता, रूपेश साहू, गुड्डू केरकेट्टा, अनुग्रह बघेल, रवि गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Also read : विजयादशमी पर शहर में निकाले गए शोभायात्रा में उड़ते दिखे “पवन पुत्र हनुमान”।
1 thought on “AMBIKAPUR DURGA VISARJAN YATRA : अनोखी सोंच संस्था ने निकाली भव्य दुर्गा विसर्जन यात्रा।”
Comments are closed.