AMBIKAPUR DIWALI OFFER – जानिए शहर में किन-किन जगहों पर चल रहा है बेहतरीन ऑफर।

Spread the love

AMBIKAPUR DIWALI OFFER – जैसा कि अभी दिवाली त्योहार का समय है, जहां लोग खरीदारी करने Ambikapur बाजार की ओर जाएंगे ही। तो आइए जानते हैं अम्बिकापुर में आखिर किन-किन जगहों पर क्या आकर्षक ऑफर चल रहा है जिसका आप सभी लाभ उठा सकते हैं।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1) अलंकार इलेक्ट्रॉनिक्स –

AMBIKAPUR DIWALI OFFER : दिवाली धमाका ऑफर में सबसे पहले शहर के अलंकार इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में जानते हैं जहां कई बम्पर ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। अलंकार इलेक्ट्रॉनिक्स से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को लेने पर 50% तक डिस्काउंट मिल रहा है जिससे आप अपने जेब पूरी तरह खाली होने से बचा सकते हैं। Ambikapur साथ ही सभी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर एक्सचेंज की सुविधा भी मिल रही है यानी कि पुराने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को लाइए और नया प्रोडक्ट ले जाइए। स्पेशल ऑफर के तहत 43 इंच का एल.ई.डि टीवी खरीदने पर 24 इंच का टीवी बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। अलंकार इलेक्ट्रॉनिक दे रहा है फाइनेंस सुविधा भी जहाँ आपको कोई प्रोडक्ट फाइनेंस करवाना है तो 25000 तक का कैशबैक मिलेगा। इतनी सारी सुविधाओं के साथ अलंकार लेक्ट्रॉनिक अपने ग्राहकों को दे रहा है ऐसे बम्पर ऑफर्स। तो बिना देरी किए आप आ सकते हैं अलंकार इलेक्ट्रॉनिक जो कि अम्बिकापुर के महामाया चौक के पास अलंकार ऑप्टिकल्स के ठीक सामने स्थित है।

2) हरि मोबाइल –

Ambikapur शहर में हरि मोबाइल शॉप में कई तरह के बेहतरीन AMBIKAPUR DIWALI OFFER : ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। जहां आप यदि यहां से आई फ़ोन की खरीदी करते हैं तो आपको 10000 तक का उपहार बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। हरि मोबाइल में सभी प्रकार के मोबाइल मिल जाएंगे बहुत ही कम दाम में एवं अच्छी क्वालिटी में भी। साथ ही आप शून्य प्रतिशत ब्याज दर के साथ यहां से फाइनेंस भी करा सकते हैं। हरि मोबाइल इसी के साथ दे रहा है एक्सचेंज सुविधा भी जहां आप पुराने फ़ोन लाकर ले सकते हैं नया फोन। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। तो अधिक देरी न करते हुए इसका लाभ उठा सकते हैं। हरि मोबाइल स्थित है संगम चौक के पास ब्रह्म रोड अम्बिकापुर में।

3) आनंद ऑटोमोबाइल –

आंनद ऑटोमोबाइल अपने नए अंदाज में 2.O के साथ दिख रहा है, जो की सरगुजा सम्भाग में हीरो मोटोकॉर्प, दो पहिया वाहन के अग्रणी डीलर हैं। यहां गाड़ियों की सभी रेंज और रंग मिल जाएंगे। आंनद ऑटोमोबाइल में चल रहा है दिवाली बोनेन्ज़ा ऑफर जिसमें आपको मिलेगा गाड़ियों की खरीदारी पे 2100 कैश बोनस। गाड़ियों पर स्पेशल डिस्काउंट, प्रीमियम गाड़ियों पर 15000 तक का डिस्काउंट। साथ ही ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात है कि यहां बहुत ही कम डाउन पेमेंट और लो रेट इंटरेस्ट पर ले जाएं अपनी मन पसंदीदा गाड़ी। यहां आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा कर पुराने गाड़ी पर 3000 तक कैश बोनस पा सकते हैं। ऑनलाइन स्तर के ज़रिए फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी गाड़ी आर्डर कर सकते हैं जिसपर 10,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा। यहां हर गाड़ी की खरीदी पर एक निश्चित उपहार भी है। आंनद ऑटोमोबाइल में गाड़ियों की सर्विसिंग भी उपलब्ध है जहां उसके सभी स्पेयर पार्ट्स के साथ बनाए जाते हैं। लाभ उठाने के लिए आ सकते हैं आंनद हीरो, आंनद नगर एम.जी रोड अम्बिकापुर वहीं दूसरा पता है देवीगंज रोड अम्बिकापुर।

4) श्री महामाया टीवीएस –

दिवाली धमका ऑफर के तहत शहर में स्थित श्री महामाया टीवीएस लेकर आए हैं कई ऑफर एवं आकर्षक सुविधाएं। जहां आप किसी गाड़ी की बुकिंग कराते हैं तो मिलेगा एक सोने का सिक्का। वहीं कोई भी गाड़ी बुकिंग आप मात्र 500 रुपये में करा सकते हैं। महामाया टीवीएस इसी के साथ दे रहा है स्क्रैच कार्ड भी जिसके जरिए ग्राहक यहां से कोई न कोई उपहार स्क्रेच कार्ड के मदद से लेकर ही जाएगा। यहां फाइनेंस कराने पर 3500 का ईअरपोड भी मिलेगा, साथ ही मिलेगा एक स्क्रैच कार्ड भी। यहां अन्य कम्पनी के फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध हैं। यहां से यदि आईक्यूब लेते हैं तो ज़ीरो डाऊन पमेंट की सुविधा भी है, साथ मे जीरो प्रतिशत इंटरेस्ट पर गाड़ी लेकर भी जा सकते हैं। श्री महामाया टीवीएस से खरीदी करने का पता है बसंत टॉकीज के पास खर्सिया नाका अंबिकापुर।

5) एल्डर फर्नीचर शोरूम-

दिवाली धमाका ऑफर के तहत एल्डर फर्नीचर से खरीदी करने पर मिलेगा अमेरिकन टूरिस्टर का एक ट्रॉली बैग बिल्कुल मुफ्त में। एल्डर फर्नीचर दे रहा है विशिष्ट प्रकार के फर्नीचर जिसे घर की रौनक और अधिक बढ़ जाती है। यदि घर के लिए लेना है बेहतरीन सोफ़ा सेट या फिर बेडरूम के लिए सुंदर सा बेड या कोई भी फर्नीचर तो एल्डर शोरूम एक बड़ी ही अच्छी जगह है खरीदी के लिए, जो कि अच्छी क्वालिटी में ग्राहकों को आरामदायक फर्नीचर दे रहा है। यहां अच्छे दाम के साथ फाइनेंस सुविधायुक्त सेवा उपलब्ध है। एल्डर शोरूम से फर्नीचर की खरीदी के लिए जा सकते हैं एम.जी रोड, माखन विहार के पास अम्बिकापुर।

Also read : धनतेरस पर बाजार में होगी धन की बरसा। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करने जुटेंगे लोग।

1 thought on “AMBIKAPUR DIWALI OFFER – जानिए शहर में किन-किन जगहों पर चल रहा है बेहतरीन ऑफर।”

Comments are closed.