AMBIKAPUR DIWALI : दिवाली को लेकर बाजार हुआ गुलज़ार, ग्राहकों की उमड़ रही भीड़।

Spread the love

AMBIKAPUR DIWALI : दिवाली को लेकर बाजार हुआ गुलज़ार, ग्राहकों की उमड़ रही भीड़।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR DIWALI : विधानसभा चुनाव के प्रचार की घमासान के बीच Ambikapur दीपावली के लिए सजावटी वस्तुओं के साथ ही मिट्टी के दीया कि दूकानें जगह-जगह सजने लगी हैं। दीपावली के सामनों से बाजार से रौनक बढ़ने के साथ ही सड़कों पर भी देर रात तक चहल-पहल नजर आ रही है। शहर से लेकर गांवों तक लोग दीपोत्सव की तैयारियों में जुट गए है। घरों की साफ- सफाई, रंग रोगन के साथ ही विद्युत झालरों से सजाए जा रहे हैं। शहर में स्कूल रोड़ के अलावा अन्य प्रमुख व्यवसायिक मार्गों में जगह- जगह दीये की दुकान लगी है। AMBIKAPUR DIWALI : पिछले वर्ष के समान ही इस बार ही 100 रूपए से लेकर 120 रूपए प्रति सैकड़ा की दर से दीये की बिक्री हो रही है। Ambikapur सप्ताहिक कंपनी बाजार में भी आज दीये का बाजार गुलजार रहा वहीं सजावटी वस्तुओं की दुकानों में भी रोज भीड़ उमड़ रही है। इधर राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के मैदान में अस्थाई पटाखा दुकान की अनुमति मिलने से पटाखा व्यवसायियों के द्वारा झाडियों की सफाई करने के साथ ही भूमि समतलीकरण और अस्थाई दुकानों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।

Also read : वर्ल्ड कप में भारत ने जीत का सिलसिला रखा बरकरार। दक्षिण अफ्रिका को 243 रनों से दी मात। जाने मैच में और क्या रहा खास…….

1 thought on “AMBIKAPUR DIWALI : दिवाली को लेकर बाजार हुआ गुलज़ार, ग्राहकों की उमड़ रही भीड़।”

Comments are closed.