AMBIKAPUR CHHATH PUJA 2023 – हिन्दुओं के आस्था का महापर्व नहाय खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया। चार दिन तक चलने वाले सूर्योपासना के पर्व के लिए हर तरफ खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजार से लेकर घाट तक छठ गीतों से माहौल भक्तिमय है।
शुक्रवार को चुनाव होने के बाद भी छठ घाटों पर व्यापक भीड़ जुटेगी। Ambikapur शहर में शंकर घाट सहित दरिमा रोड में घुनघुट्टा नदी पर बड़ा आयोजन किया गया है। यहां हजारों व्रती जुटेंगे। साथ ही सभी प्रमुख तालाबों में छठ पर्व मनाया जा रहा है। चार दिवसीय छठ पर्व के दूसरे दिन नदी और शनिवार को छठ घाट में घाट बंधान होगा। रविवार को व्रती घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। छठ की शुरुआत के साथ बाजारों में भीड़ दिखी।
AMBIKAPUR CHHATH PUJA 2023 – शंकरघाट पर 50 हज़ार लोग पहुचेंगे –
महामाया छठ समिति Ambikapur ने शंकर घाट पर व्रतियों के लिए पंडाल की व्यवस्था की है। समिति के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि इस बार लगभग 50 हजार से अधिक व्रती और श्रद्धालु शंकर घाट पर पूजा के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है।
AMBIKAPUR CHHATH PUJA 2023 – शहर में इन जगहों पर होगी छठ पूजा –
शहर में शंकर घाट के अलावा मौलवी बांध, करसू तालाब, मरीन ड्राइव, शिवधारी तालाब, केनाबन्ध तालाब, बिसुनपुर तालाब, महामाया तालाब, दीवान तालाब, स्वीमिंग पूल के पीछे, घुटरा पारा, चंबोथी तालाब के साथ दूसरी जगहों पर भी छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार कर लिया गया है।
AMBIKAPUR CHHATH PUJA 2023 – घुनघुट्टा में भव्य पूजा, जवान रहेंगे तैनात –
Ambikapur दरिमा रोड पर स्थित घुनघुट्टा नदी का तट बड़ा छठ घाट बन चुका है। इस बार छठ घाट में एक हजार से अधिक व्रतियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की है, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति न बने। पार्किंग के लिए समिति के अलावा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि यहां व्रतियों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में घाट पर पहुंचते हैं।
AMBIKAPUR CHHATH PUJA – पुलिस प्रशासन की होगी उपस्थिति –
छठ पर्व के लिए चुनाव के साथ-साथ प्रशासन व पुलिस की ओर व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासनिक अधिकारी घाटों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। जाम से निपटने के लिए जगह-जगह जवान तैनात किए गए हैं। रामानुजगंज मार्ग में भारी वाहनों के अलावा यात्री बसों के रूट में भी पूजा के दिन कर दिया जाएगा। वहीं शहर से घुनघुट्टा बांध की तरफ भी जाने वाले चार पहिया वाहनों के रूट को डाइवर्ट किया है। व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए मालवाहकों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है।
1 thought on “AMBIKAPUR CHHATH PUJA 2023 – आज से महापर्व छठ नहाए-खाए से प्रारम्भ। शहर के शंकरघाट समेत कई स्थलों पर भक्ति भाव के साथ की जाएगी आराधना।”
Comments are closed.