AMBIKAPUR BRAHMA KUMARIS – अम्बिकापुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि अम्बिकापुर में आयोजित बंधनमुक्त से जीवनमुक्त स्थिति की ओर ले जाने वाली योग तपस्या भट्ठी का शुभारंभ दल्लिी पाण्डव भवन से पहुंची पुष्पा दीदी और सरगुजा संभाग की संचालिका बीके वद्यिां दीदी और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
AMBIKAPUR BRAHMA KUMARIS – राजयोगिनी दीदी ने बताया –
राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने बंधनमुक्त स्थिति का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुये कहा कि परमात्मा द्वारा बताये गये उपदेशों को जीवन में धारण करके जीवन को सहज और सरल तरीके से जीवन मुक्त बनाना सम्भव है।
AMBIKAPUR BRAHMA KUMARIS – स्वर्णिम भारत की ओर मुहिम –
उन्होंने बताया कि परमपिता परमात्मा का सभी मनुष्य आत्माओं से यही उम्मीद है कि सभी अपने अन्दर के पाँच विकारों को छोड़, दैवी गुणों को जीवन में धारण करके, अपने जीवन को सम्पूर्ण रीति परिवर्तन करेंगे तो जल्दी ही दुनिया का परिवर्तन होगा और सुखमय संसार स्वर्णिम भारत बन जायेगा।