AMBIKAPUR – सहारा इंडिया में लोगों के कई सालों से फंसे है लाखों-करोड़ों पैसे ….आजाद सेवा संघ ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

AMBIKAPUR – सहारा इंडिया में लोगों के कई सालों से फंसे है लाखों-करोड़ों पैसे ….आजाद सेवा संघ ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR – सहारा इंडिया से लोगों को कई सालों से उनके पैसे वापिस नही मिल रहे। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में शहरवासियों के साथ कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही मांग किया गया कि जल्द से जल्द पैसे वापिस किये जाएं।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR – आज तक नही हुए सहारा इंडिया के पैसे वापस –

AMBIKAPUR – सहारा इंडिया में फंसे पैसे अभी के नहीं है बल्कि 10 साल हो चुके हैं। अपने मेहनत की कमाई लोग जोड़-जोड़कर जमा किए थे, आज उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। कुछ लोग हजार तो कुछ लोग लाखों रुपए जमा किए हैं परंतु आज तक उन्हें वापस नहीं मिला।

Also read – देर रात प्रदेश भर के 45 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का हुआ तबादला ….देखें लिस्ट।

AMBIKAPUR – सौंपे ज्ञापन में किया यह उल्लेख –

आजाद सेवा संघ सौंपे ज्ञापन में लिखा कि – “कई वर्षों से सहारा इंडिया बैंक में जमा किए गए पैसे को सुरक्षित रखा गया परन्तु खाताधारक द्वारा निकालने में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उसी बीच भारत सरकार द्वारा सहारा इंडिया को अधिकृत कर पैसे पुनः खाताधारक को वापस किये जाने की बात कही गयी।

जिसके लिए एक पोर्टल भी बनाया गया जिसमें खाताधारक के सहारा इंडिया में जमा पैसे से जुड़ी जानकारियां दी गईं। परन्तु उससे भी कोई फायदा नही।वहीं इसी बीच सहारा इंडिया के मालिक के निधन के बाद सरकारी घोषणा के बावजूद, लोगों को अब तक उनके पैसे वापस नहीं मिले हैं। यह स्थिति लोगों को काफी परेशानी में डाल रही है।

विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस बैंक में अपनी कड़ी मेहनत के पैसे जमा किए थे, जिन्हें वह अपने भविष्य और परिवार के लिए सुरक्षित बनाने के लिए सोचते थे। इस विचार में कई लोगों ने शादी, बच्चों की शिक्षा, और अन्य आवश्यकताओं के लिए पैसे जमा किए थे।
हालांकि, इस घड़ीचीन स्थिति में, जब उन्हें उनके पैसे मिलने में देरी हो रही है, तो वे आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिससे मध्यमवर्गीय और कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है।

उन्हें अपने सामाजिक और आर्थिक जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सही समाधानों की तलाश में रहना पड़ रहा है। बहुत से लोगों द्वारा हज़ारों व लाखों रुपये तक जमा किये गए हैं जिसकी वापसी न होने से आर्थिक चोट पहुंच रही है।
गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ आपसे मांग करता है कि इस गम्भीर विषय को ध्यान रखते हुए जल्द खाताधारकों को उनके पैसे वापिस करवाने का कष्ट करें।”

AMBIKAPUR – भारी संख्या में शहरवासी रहे उपस्थित –

इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओ के साथ AMBIKAPUR के मन्टुलाल गुप्ता अजय कुमार केसरी, सोनू गुप्ता, उदय मिंज, नारायणदत्त राय, रिंकू गुप्ता, आनंद सिंह, मोहम्मद इसराफिल, कांति गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, राज श्रीवास्तव, जयराम तिवारी, अमन खान, शेष गुप्ता, राहुल केसरी, जोसेफ कुजूर, एहसातुलहक, हरिश्चंद्र यादव, रामसेवक जायसवाल, सरद गुप्ता, संजय भार्गव एवं अन्य उपस्थित रहे।