AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – विश्व एड्स दिवस पर शहर के शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम।

Spread the love

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – विश्व एड्स दिवस पर शहर के शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – विश्व एड्स दिवस पर शहर के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/महाविद्यलयों में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम। इस दौरान छात्रों को एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। सर्वे के आधार पर इस वर्ष 95 प्रतिशत जनसंख्या को एड्स के प्रति जागरूक करना एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति को एआरटी की दवाई उपलब्ध कराना व संक्रमण का स्तर वायरललोड के माध्यम से एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति की संख्या के 95 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – रेडक्रॉस सोसायटी, एनएसएस, एवं अन्य जागरूकता संस्था द्वारा आहना के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्यक्रम व एचआईव्ही संक्रमित मरीजों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

Follow us on Instagram

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – सम्भाग में एक्टिव एचआईवी मरीजों की संख्या –

आयोजित कार्यक्रम में एक्टिव एचआईवी मरीजों की संख्या के आधार पर छात्रों को अधिक जागरूक होने एवं करने की सलाह दी गयी, जिसमे बताया गया कि सरगुजा संभाग में वर्तमान में एचआईव्ही के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1884 है। जिसमें सरगुजा जिले के 502 मरीज हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष एचआईव्ही मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

Also read – आज रायपुर में गूंजेगा इंडिया.. इंडिया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा T20 मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में।

उपस्थित छात्रों को बताया गया कि एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति 5 से 10 वर्ष तक बिना किसी लक्षण के रह सकता है। यदि एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई है तो उस समय एचआईव्ही मरीज एक्वार्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम से पीड़ित हो जाता है जिसे एड्स के नाम से जानते हैं। जो कि जानलेवा बीमारी साबित होता है। वर्तमान में एड्स से बचाव के लिये कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जागरूकता व बचाव से इस लाईलाज बिमारी से बचा जा सकता है। एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति में टीबी होने की संभावना सर्वाधिक होती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज छात्रों के अतिरिक्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023

AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित हुआ कार्यक्रम –

एड्स दिवस के दिन संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, से लेकर शहर के के.आर. टेक्निकल महाविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में इसके जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरूकता कर्यक्रम मे संगोष्ठी, व्याख्यान एवं, भाषण प्रतियोगिता, एवं अन्य माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक के अतिरिक्त मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रों के समक्ष जागरूकता संबंधी बातें भी बताई गई जिस पर छात्रों द्वारा रुचि दिखाते हुए प्रश्न भी किया गया एवं उसका उत्तर भी दिया गया।

1 thought on “AIDS AWARENESS EVENT IN AMBIKAPUR 2023 – विश्व एड्स दिवस पर शहर के शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम।”

Comments are closed.