SURGUJA UNIVERSITY AMBIKAPUR EXAM 2023 – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया पूरक परीक्षा का समय सारिणी…. जानें विषयवार परीक्षा की तिथि।
SURGUJA UNIVERSITY AMBIKAPUR EXAM 2023 – काफी इंतज़ार के बाद सरगुजा यूनिवर्सिटी ने आज शाम पूरक परीक्षा का डेटसीट जारी किया।
आज विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं की परीक्षाएं तीन पालियों में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र में आयोजित कराई जाएंगी।
Also read – अम्बिकापुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन इस माह में रहेगी रद्द…. जानें पूरी खबर।
प्रथम पाली में प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक होंगी
दूसरी पाली में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक होंगी।
तीसरी पाली में 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक होंगी।
SURGUJA UNIVERSITY AMBIKAPUR EXAM 2023 का लगभग 48 प्रतिशत रहा रिजल्ट –
संत गहिरा गुरू यूनिवर्सिटी अंतर्गत संचालित कॉलेजों में इस साल यूजी व पीजी का रिजल्ट काफी खराब रहा है। कोरोना के बाद पहली बार ऑफलाइन मुख्य परीक्षा हुई थी। इससे यूजी और पीजी में करीब 48 फीसदी ही बच्चे उत्तीर्ण हो पाए हैं।
2 thoughts on “SURGUJA UNIVERSITY AMBIKAPUR EXAM 2023 – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया पूरक परीक्षा का समय सारिणी…. जानें विषयवार परीक्षा की तिथि।”
Comments are closed.