RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा चौथा T-20 मुकाबला। जानें टिकट का रेट।
RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा चौथा T-20 मुकाबला। जानें टिकट का रेट। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है। मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री इस हफ्ते ही शुरु होने की संभावना है। इसके अलावा मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को संवारने का काम भी शुरु हो गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए टिकट के दाम तय कर दिए हैं।
RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 के लिए टिकट बुकिंग –
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट 24 नवंबर यानि कल से मिलनी शुरू हो जाएगी। मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। बता दें कि टिकटों की बुकिंग paytm से कर सकेंगे।
Also read – क्यों है माँ माहमाया मंदिर खास…. जानें शहर के माँ महामाया मंदिर के इतिहास के बारे में।
RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 में कितने रुपए की होगी एक टिकट
1000 रुपए ( केवल स्टूडेंट्स के लिए)
अपर स्टैंड 3500 रुपए
लोअर स्टैंड 7500, 5000, 4000
सिल्वर 10000
गोल्ड 12500
प्लेटनियम 15000
कॉरपोरेट बॉक्स 25000
RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 पहले होना था नागपुर में –
गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।
RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 में युवा खिलाड़ियों को मौका-
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमें नए खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जोर आजमाइश करेंगी। दोनों टीमों में वनडे विश्व कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत करने का मौका होगा।
1 thought on “RAIPUR T-20 CRICKET MATCH 2023 – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा चौथा T-20 मुकाबला। जानें टिकट का रेट।”
Comments are closed.