SHRI SAI BABA SCHOOL AMBIKAPUR 14 NOV SPECIAL – श्री साईं बाबा स्कूल में शनिवार को मनाया गया बाल दिवस।

Spread the love

SHRI SAI BABA SCHOOL AMBIKAPUR 14 NOV SPECIAL – श्री साई बाबा स्कूल सरगंवा में शनिवार को बाल दिवस मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विशेष प्रार्थना कराया।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also read – भारतीय रिज़र्व बैंक ने नियमो में किया बदलाव। पर्सनल लोन लेना, क्रेडिट कार्ड बनवाना अब आसान नही। जाने पूरी खबर….

इसमें दिप्ती सिन्हा, पीटी राहुल सोनकर, अभिषेक चौधरी व प्रशांत दुबे मुख्य रूप से शामिल रहे। प्री-प्राईमरी की शिक्षिकाएं शबा अंजुम, भावना बारी, रेणु सिंह और रजनी विश्वास ने नाटक के माध्यम से कविताओं को छोटे-छोटे बच्चों के लिए प्रस्तुत किया।

Follow us on Instagram

SHRI SAI BABA SCHOOL AMBIKAPUR 14 NOV SPECIAL – बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए कुछ मजाकिया प्रश्न भी पूछे गए। इस दौरान छात्रा चंदा किरण ने एक एकल गीत, निहारिका लाल ने मोरल स्टोरी, रशिका दुबे ने न्यूज, प्रिया गुप्ता ने थाट ऑफ द प्रस्तुत किया। स्कूल प्रागंण के सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने मिक्स गानों पर बच्चों के समक्ष नृत्य किया। छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने कक्षावार खेलकूद, अंताक्षरी कराया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

SHRI SAI BABA SCHOOL AMBIKAPUR 14 NOV SPECIAL

1 thought on “SHRI SAI BABA SCHOOL AMBIKAPUR 14 NOV SPECIAL – श्री साईं बाबा स्कूल में शनिवार को मनाया गया बाल दिवस।”

Comments are closed.