CG VOTING DAY 2023 – छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए वोट डाला गया। बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर सुबह 7 से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान हुआ। बाकी सभी स्थानों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए । कुछ बूथों पर शाम 5 बजे कतार लगी हुई थी। नियमानुसार शाम 5 बजे कतार में खड़े सभी लोगों को वोट डालने का मौका दिया गया। इसकी वजह से कहीं- कहीं देर शाम तक मतदान चलता रहा। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार राज्य की 70 सीटों पर 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार अभी ये आंकड़े बदलेंगे। यानी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
CG VOTING DAY 2023 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब ने बताया कि –
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि सभी 70 सीटों पर मतदान शांति पूर्ण रहा। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था युवा वर्ग, महिलाओं, पुरुषों एवं तृतीय लिंग समुदाय सभी ने बढ़-चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी निभायी है। CG VOTING DAY 2023 – दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने भी मतदान केन्द्र में आकर अपना मतदान किया है।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार राज्य की 70 सीटों पर 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार अभी ये आंकड़े बदलेंगे। यानी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
CG VOTING DAY 2023 – आयोग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता –
आयोग के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कंगाले ने बताया कि द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। (यह अनुमानित रूझान हैं क्योंकि मतदान केन्द्रों से आकडे प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकडे शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र का अंतिम आकडा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17 में साझा किया जाता है। CG VOTING DAY 2023 – कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर – सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडाड़ में 5 मतदाताओं के लिए अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था। यह तीनो मतदान केन्द्र गुरु घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे है।वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 137 BU (0.57 प्रतिशत) 113 CU (0.60 प्रतिशत) और 349 VVPAT (1.85 प्रतिशत) बदले गये।
Apna Ambikapur news…..
Also read – चुनाव के बीच टीएस सिंह देव ने सी.एम बनने के सवाल पर जानिए क्या कहा।
1 thought on “CG VOTING DAY 2023 – छ:ग विधान सभा चुनाव का दूसरा एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ पूर्ण। सुबह से लेकर शाम तक मतदान केंद्रों में लगी रही भीड़। जानिए कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट….”
Comments are closed.