TS SINGH DEV AMBIKAPUR – दूसरे चरण का छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर मतदान हुआ। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं जनता से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, आज मतदान के दौरान Ambikapur पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान सीएम बनने के लिए सवाल किया गया। जिसका जवाब टीएस सिंह देव ने दिया। टीएस सिंह देव ने कहा कि ये आखिरी मौका है। हाई कमान के पास पहले से नाम था। उन्होंने आगे कहा कि हाई कमान के पास पहले से नाम है। वैसे स्थिति आज भी हो सकती है। जो लोग अपने से जुड़े हैं वो लोग चाहेंगे कि ये अपना आदमी इसको काम करने का मौका मिले।
TS SINGH DEV AMBIKAPUR – घोषणा पत्र पर टीएस सिंसदेव की प्रतिक्रिया –
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने लगभग एक ही जैसे घोषण पत्र जारी किया है। जहां कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की बात कही है तो दूसरी ओर भाजपा महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए देने की बात कही है। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा नकल भी पूरी नहीं कर पाए। जिसने कहा कि हम बोनस नहीं देंगे। जो सरकार बोनस देंगे उनका चावल नहीं उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि धान का 3100 रुपए भाव घोषित किया। लेकिन कर्जामाफी चुक गई। जो भूमिहिन किसान है उनके लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। सरकार पर लग रहे आरोप पर भी टीएस सिंहदेव ने कहा कि , लोग आरोप नहीं सुनना चाहते। लोग आप क्या करोगे वो सुनना चाहते है। चुनाव के समय आप काम करने की बात को लेकर पांच साल के लिए आ रहे हो। आरोप तो खोखले हो गए है।
1 thought on “TS SINGH DEV AMBIKAPUR – चुनाव के बीच टीएस सिंह देव ने सी.एम बनने के सवाल पर जानिए क्या कहा।”
Comments are closed.